अवैध हथियारों का आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:59 IST2021-10-20T21:59:59+5:302021-10-20T21:59:59+5:30

Illegal arms supplier arrested | अवैध हथियारों का आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

अवैध हथियारों का आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को अवैध रूप से निर्मित हथियारों के एक आपूर्तिकर्ता को कानपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।

एटीएस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, अमेठी जिले के पीपरपुर निवासी अभिषेक पाल (23) को कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया। वह प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों को हथियार पहुंचाता था। वह बाबू पुरवा में भी इसी काम के सिलसिले में आया था।

एटीएस का दावा है कि पाल के पास से 32 बोर की छह पिस्तौल, 12 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।

बयान के मुताबिक, एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से निर्मित पिस्तौल और कारतूस की तस्करी कर रहे हैं। विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने कानपुर के बाबू पुरवा में अभिषेक पाल को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी अनिल कुमार मौर्य भागने में कामयाब रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal arms supplier arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे