मऊ में अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत नौ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:56 IST2021-08-26T16:56:40+5:302021-08-26T16:56:40+5:30

Illegal arms factory busted in Mau, nine including three women arrested | मऊ में अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत नौ गिरफ्तार

मऊ में अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत नौ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार को जनपद मऊ के थाना क्षेत्र दक्षिणटोला में अवैध रूप से चल रहे असलहा बनाने के एक कारखाने का भण्डाफोड़ करके वहां से भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहा एवं असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद किया। यह जानकारी एसटीएफ की ओर से जारी एक बयान में दी गई। बयान के अनुसार इस मामले में तीन महिलाओं सहित नौ लोगो को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने बयान में बताया कि उसे जानकारी मिली थी कि अन्तरराज्यीय स्तर पर अवैध असलहों के तस्करों द्वारा जनपद मऊ में असलहे बनाने के कारखाने का संचालन/अवैध शस्त्रो का निर्माण करके आपराधिक गिरोहों को आपूर्ति करने का अवैध कार्य किया जा रहा है। बयान के अनुसार इस सूचना पर एसटीएफ के एक दल ने अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ करके नौ व्यक्तियों (पुरूष/महिला) को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे, असलहा बनाने का सामान व उपकरण बरामद किया गया। बयान के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में रूबीना अंसारी, शबाना खातून व शबनम बानो (तीनो महिलायें) व तनवीर आलम, सिजवान अंसारी, रिजाउल हक, मो खालिद, लियाकत अली और परवेज आलम शामिल हैं। बयान के अनुसार इनके पास से भारी मात्रा में बने हुए एवं अर्धनिर्मित अवैध असलहे बरामद किये गये हैं। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal arms factory busted in Mau, nine including three women arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे