लाइव न्यूज़ :

गाजियाबाद में अवैध हथियार फैक्टरी का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 4, 2021 20:13 IST

Open in App

पुलिस ने यहां अवैध हथियारों के एक कारखाने का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने कहा कि यहां के मुरादनगर कस्बे के शहजादपुर गांव मार्ग की पुलिया के निकट इस अवैध हथियार फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि .32 बोर की पांच पिस्तौल, 72 कारतूस, 20 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 32 बोर की 55 नलियां, 13 मैगजीन, 250 मैगजीन स्र्पिंग, 10 अर्धनिर्मित मैगजीन, 90 साइड प्लेट, 17 ट्रिगर गार्ड और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मौके से जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान बिहार के मुंगेर के रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा, यहां मुरादनगर के रहने वाले सलाम और कैफी आजम, मेरठ के रहने वाले सलमान और मेरठ की ही रहने वाली महिला असगरी के तौर पर हुई है। कुमार ने कहा कि उनके दो सहयोगी जहीरुद्दीन और फैयाज फरार हैं। दोनों मेरठ के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फैक्टरी मालिक जहीरूद्दीन अपनी पत्नी असगरी और साझेदार फैयाज व सलमान के साथ अवैध हथियारों के लिये कच्चे माल का प्रबंध करता था। पुलिस के मुताबिक कच्चा माल लाने के दो दिन बाद वो पूरी तरह तैयार हथियार “असामाजिक तत्वों” को बेचने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं। पुलिस ने कहा कि बरामद नकदी हथियारों की बिक्री से प्राप्त आय थी और उसे समान वितरण, कच्चे माल व अन्य उपकरणों की खरीद के लिये रखा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिद्धू ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को अपना प्रधान रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई