भरी धुंध और कोहरे में सही तरीके से चला सकेंगे गाड़ी, आईआईटी रुड़की ने विकसित किया तकनीक

By भाषा | Updated: July 4, 2020 18:21 IST2020-07-04T18:21:09+5:302020-07-04T18:21:09+5:30

आईआईटी, रुड़की ने नए तकनिक विकसित किया है जिसमे धुंध भरे मौसम भी सही तरीके से वाहन चला सकते हैंं। हर साल कोहरे के कारण सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं इस तकनीक से घटनाओं को कम किया जा सकता है।

IIT Roorkee has developed new technology to drive properly in heavy mist and fog | भरी धुंध और कोहरे में सही तरीके से चला सकेंगे गाड़ी, आईआईटी रुड़की ने विकसित किया तकनीक

भरी धुंध और कोहरे में सही तरीके से चला सकेंगे गाड़ी, आईआईटी रुड़की ने विकसित किया तकनीक

Highlightsआईआईटी, रुड़की ने धुंध भरे मौसम की स्थिति में सुचारू रूप से वाहन चलाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक प्रणाली विकसित की है।इसका उद्देश्य हर साल होने वाले सड़क घटनाओं को कम करना है।

देहरादून: आईआईटी, रुड़की ने धुंध भरे मौसम की स्थिति में सुचारू रूप से वाहन चलाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक प्रणाली विकसित की है। आईआईटी-रुड़की की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने कम दृश्यता की स्थिति में बेहतर ढंग से गाड़ी चलाने के लिए एल्गोरिदम विकसित किया है।

हर साल कोहरे के कारण सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। अनुसंधान का प्रकाशन आईईईई (इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स) ट्रांजेक्शन ऑन इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स की पत्रिका में किया गया है। अनुसंधानकर्ताओं में से एक ब्रजेश कुमार कौशिक ने कहा, ‘‘इस अनुसंधान का उद्देश्य रियल-टाइम डिफॉगिंग के लिए एक प्रणाली तैयार करना था, जो कोहरे के इनपुट फ्रेम से एक स्पष्ट छवि का निर्माण करता है।

’’ आईआईटी-रुड़की के निदेशक अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते वाहनों के टकराने से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में घातक दुर्घटनाएं होती हैं। यह उन्नत प्रणाली चालकों को वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने और कोहरे के कारण सड़क और रेल दुर्घटना के जोखिम को कम करने में सहायता करेगी।’’ 

Web Title: IIT Roorkee has developed new technology to drive properly in heavy mist and fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे