फुटपाथ इंजीनियरिंग, आधुनिक परिवहन प्रणाली पर सरकार के साथ मिलकर काम करेगा आईआईटी मद्रास
By भाषा | Updated: August 17, 2021 22:06 IST2021-08-17T22:06:05+5:302021-08-17T22:06:05+5:30

फुटपाथ इंजीनियरिंग, आधुनिक परिवहन प्रणाली पर सरकार के साथ मिलकर काम करेगा आईआईटी मद्रास
फुटपाथ इंजीनियरिंग और आधुनिक परिवहन प्रणाली के क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ करार किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस करार के तहत फुटपाथ निर्माण के लिए नयी सामग्री और तकनीक, हाईड्रोजन सेक परिवहन, स्वचालित वाहन, नयी टोल प्रणाली, घटना प्रबंधन प्रणाली, यात्री सूचना प्रणाली, फास्टटैग डेटा एनालिटिक्स और परिवहन सुरक्षा सहित ट्रैफिक सिमुलेशन आदि पर अनुसंधान किया जाएगा। आईआईटी मद्रास में परिवहन मंत्रालय की पीठ का गठन किया जा रहा है जिसका मुख्य फोकस अनुसंधान और विकास, यातायात और राजमार्ग इंजीनियरिंग की शिक्षा और प्रशिक्षण होगा। पीठ के प्रोफेसर मंत्रालय के रणनीतिक सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।