IIT JEE Advanced Result 2018: दोबारा जारी हुआ जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2018 का मेरिट लिस्ट, 31,980 छात्र पास, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: June 15, 2018 13:21 IST2018-06-15T13:21:08+5:302018-06-15T13:21:08+5:30
IIT JEE Advanced Result 2018: आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2018 का रिजल्ट दोबार से जारी किया गया है। यह रिजल्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है। दोबार जारी हुई नई मेरिट लिस्ट में कुल 31,980 छात्र पास हुए हैं।

IIT JEE Advanced Result 2018
नई दिल्ली, 15 जून: आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2018 का मेरिट लिस्ट दोबार से जारी किया गया है। बता दें कि यह मेरिट लिस्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है। दोबार जारी हुई नई मेरिट लिस्ट में कुल 31,980 छात्र पास हुए हैं। इस साल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में गिरावट की वजह से मानव संसाधन मंत्रालय ने दोबारा से रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी करने का फरमान सुनाया था। गौरतलब है कि 10 जून को जेईई एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट जारी हुआ था जिसमें कुल 18,138 छात्र पास हुए थे।
खबरों के मुताबिक आईआईटी जॉइंट एडमिशन बोर्ड ने आज सीटों की भरने को लेकर बैठक किया। इस बैठक में बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि आज से ही नई मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों के सीटों का आवंटन होगा। यह आवंटन आज से शुरू हो सकता है।
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) को इस वर्ष एडमिशन के लिए एक पूरक मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था। इस वर्ष जेईई एडवांस्ड का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर से कहा गया था कि एक मेरिट लिस्ट जारी करे जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या प्रत्येक कोर्स और सभी कैटिगरी (सामान्य और आरक्षित) की कुल सीटों की दोगुनी हो।
इस बार 10 जून को पहले मेरिट लिस्ट में पंचकूला के प्रणव गोयल ने टॉप किया था। वहीं, महिलाओं अभ्यार्थी में मीनल परख ने टॉप किया था।
JEE Advanced 2018 के अभ्यार्थी ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
2. इसके बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
3. सब्मिट लिंक पर क्लिक करें और कुछ देर बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा।
4. स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें क्योंकि यह JoSAA 2018 की काउंसलिग और एडमिशन के लिए जरूरी होगा।