IIMCAA Awards 2022: कू कनेक्शंस में इफको इम्का अवार्ड का ऐलान, ऋष्टि ने जीता कृषि रिपोर्टिंग का पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2022 03:44 PM2022-03-01T15:44:05+5:302022-03-01T18:44:58+5:30

IIMCAA Awards 2022: चित्रा सुब्रमण्यम, मधुकर उपाध्याय, गीता चंद्रन, राहुल शर्मा और पार्था घोष को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड मिला.

IIMCAA Awards 2022 IFFCO announced Koo 6th winners alumni meet see list here delhi  | IIMCAA Awards 2022: कू कनेक्शंस में इफको इम्का अवार्ड का ऐलान, ऋष्टि ने जीता कृषि रिपोर्टिंग का पुरस्कार, यहां देखें लिस्ट

अपनी प्रतिभा से भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है.

Highlights8 कैटेगरी में 50 हजार से एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी दिए गए.कार्यक्रम में 50 साल और 25 साल पहले पास हुए एलुम्नाई को भी सम्मानित किया गया. संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है.

IIMCAA Awards 2022: आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट कू कनेक्शन्स मीट 2022 में रविवार की रात 6वें इफको इमका अवॉर्ड्स के विजेताओं का ऐलान किया गया. आईआईएमसी मुख्यालय में आयोजित समारोह में रिपोर्टिंग, विज्ञापन और पीआर की 8 कैटेगरी में 50 हजार से एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी दिए गए.

सर्वाधिक एक लाख रुपए पुरस्कार राशि की कृषि रिपोर्टिंग का अवार्ड ऋष्टि जायसवाल को दिया गया. चित्रा सुब्रमण्यम, मधुकर उपाध्याय, गीता चंद्रन, राहुल शर्मा और पार्था घोष को लाइफटाइम एचीवमेंट जबकि सौरभ द्विवेदी को एलुम्नाई ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला.

अजातिका सिंह ने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग) और कृष्णा एन. दास ने जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग) का अवार्ड जीता. एतिका भवानी ने इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर (पब्लिशिंग), ज्योतिस्मिता नायक को इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर (ब्रॉडकास्टिंग), कौशल लखोटिया को प्रोड्यूसर, विपिन ध्यानी को एड पर्सन और मुनिशंकर पांडेय को पीआर पर्सन का अवार्ड जीता.

कार्यक्रम में 50 साल और 25 साल पहले पास हुए एलुम्नाई को भी सम्मानित किया गया. आईआईएमसी के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के विद्यार्थियों के बिना अधूरा है.

अपनी प्रतिभा से भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों ने पूरे विश्व में संस्थान का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम को इमका अध्यक्ष कल्याण रंजन, राजेंद्र कटारिया, ब्रजेश कुमार सिंह, समुद्रगुप्त कश्यप, नितिन प्रधान, नितिन मंत्री, सिमरत गुलाटी, किट्टी मुखर्जी, साधना आर्या, बद्री नाथ समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. 

इफको इमका अवार्ड्स 2022 के कुल 19 विजेताओं की पूरी सूचीः

1 - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- चित्रा सुब्रमण्यम 

2 - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- मधुकर उपाध्याय 

3 - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- पद्मश्री गीता चंद्रन 

4 - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- राहुल शर्मा 

5 - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- पार्था घोष 

6 - एलुमनाई ऑफ द ईयर- सौरभ द्विवेदी 

7 - पब्लिक सर्विस- अमित

8 - कनेक्टिंग चैप्टर ऑफ द ईयर- कर्नाटक

9 - कनेक्टिंग ग्रुप ऑफ द ईयर- 1994-95 बैच

10- कनेक्टिंग एलुम्नाई ऑफ द ईयर- श्याम मीरा सिंह 

11 - कनेक्टिंग एलुम्नाई ऑफ द ईयर - अभिनव पांडे 

12 - कृषि रिपोर्टिंग- श्रृष्टि जायसवाल 

13 - जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- कृष्णा एन. दास 

14 - जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग)- अजातिका सिंह 

15 - इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर- (ब्रॉडकास्टिंग)- ज्योतिस्मिता नायक 

16 -  इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर - (पब्लिशिंग)- इतिकला भवानी 

17 - प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर- कौशल लखोटिया  

18 – एड पर्सन ऑफ द ईयर - विपिन ध्यानी  

19 – पीआर पर्सन ऑफ द ईयर- मुनिशंकर पांडेय।

जूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड 

1. कृषि रिपोर्टिंग- रश्मि मिश्रा और शास्वता कुंडु चौधुरी

2. कृषि रिपोर्टिंग- आयुषी जिंदल

3. जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- शुभाजित रॉय

4. जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- शारदा लहांगीर

5. जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- सुंदरेशा सुब्रमण्यन

6. जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग)- तेज बहादुर सिंह

7. पीआर पर्सन ऑफ द ईयर- अभिमन्यु कुमार।

Web Title: IIMCAA Awards 2022 IFFCO announced Koo 6th winners alumni meet see list here delhi 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे