दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) से अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिये एक जरूरी सूचान है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अधिकारिक निर्देश जारी हुये हैं कि अगर आपकी वहां से फ्लाइट है तो आपको कम से कम तीन से चार घंटे पहले पहुंचना होगा। जिसमें अगर आप डोमेस्टिक यात्रा करते हैं तो 3 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना है तो 4 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से अधिकारिक सूचना में यह भी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट में 10 से 20 अगस्त 2019 तक के लिए मीटर्स और ग्रीटर्स एरिया प्रतिबंधि रहेगा। यानी आप 10 से 20 अगस्त के बीच मीटर्स और ग्रीटर्स एरिया में नहीं जा पायेंगे। एयरपोर्ट पर मिलने जानेवाले लोगों को भी कुछ दिन परेशानी उठानी होगी।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ये निर्देश सुरक्षा के मद्देनजर दिये गये हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट यह सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तहत की गई है।