इफ्फी ने ‘फेस्टिवल क्लाइडोस्कोप’ के तहत 12 विदेशी फिल्मों के नाम किए जारी

By भाषा | Published: January 12, 2021 09:06 PM2021-01-12T21:06:33+5:302021-01-12T21:06:33+5:30

IFFI releases 12 foreign films under 'Festival Clydoscope' | इफ्फी ने ‘फेस्टिवल क्लाइडोस्कोप’ के तहत 12 विदेशी फिल्मों के नाम किए जारी

इफ्फी ने ‘फेस्टिवल क्लाइडोस्कोप’ के तहत 12 विदेशी फिल्मों के नाम किए जारी

नयी दिल्ली, 12 जनवरी आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के लिए मंगलवार को 12 विदेशी फिल्मों के नामों की घोषणा हुई है। ये फिल्में 51वें इफ्फी महोत्सव के ‘कलाइडोस्कोप’ वर्ग में दिखाई जाएंगी।

इनमें से तीन फिल्में ‘नाइट ऑफ द किंग्स’, ‘लव अफेयर्स’ और‘ द बिग हिट’ फ्रांस की हैं। प्रत्येक साल इस वर्ग में दुनिया की बेहतरीन चुनिंदा फिल्मों को दिखाया जाता है।

फ्रांस की फिल्मों के अलावा उरुग्वे की फिल्म ‘विंडो बॉय वुड ओल्सो लाइक टू हैव ए सबमरिन’ , कोलंबिया की फिल्म ‘ फॉरगोटेन वी विल बी’, इराक की फिल्म ‘हरीफा स्ट्रीट’, ब्राजील और जर्मनी की फिल्म ‘वी स्टील हैव द डीप ब्लैक नाइट’ और लिथुआनिया की फिल्म ‘पार्थेनॉन’ शामिल हैं।

वहीं अन्य फिल्मों में ग्रीस की फिल्म ‘एप्पल्स’ है। यह फिल्म 93वें ऑस्कर समरोह में ग्रीस की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की प्रविष्टि भी है। इसके अलावा स्विट्जरलैंड की फिल्म ‘माय लिट्ल सिस्टर’, इजराइल की ‘द डेथ ऑफ सिनेमा एंड माई फादर टू’ और पोलैंड की फिल्म ‘ वैली ऑफ गॉड्स’ शामिल है।

गोवा में प्रत्येक साल इस महोत्सव का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच होता है लेकिन पिछले साल इसे कोरोना वायरस महामारी की वजह से से स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगा। विभिन्न श्रेणियों में यहां 224 फिल्में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन और तय संख्या में दर्शकों की मौजूदगी में दिखाई जायेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFI releases 12 foreign films under 'Festival Clydoscope'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे