यदि आप खुद को साबित नहीं कर पाते तो कोई और आपकी जगह ले लेता है: इमरान हाशमी
By भाषा | Updated: August 30, 2021 16:11 IST2021-08-30T16:11:29+5:302021-08-30T16:11:29+5:30

यदि आप खुद को साबित नहीं कर पाते तो कोई और आपकी जगह ले लेता है: इमरान हाशमी
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि अभिनेताओं के लिए लगातार बेहतर करने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है क्योंकि ठहराव उन्हें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी फिल्म उद्योग में दौड़ से बाहर कर सकता है। हाशमी ने कहा कि वह विविधतापूर्ण काम करने में सक्षम हैं, इसलिये उन्होंने जल्दी ही इस बात को समझ लिया कि कला से उनका प्रेम ही उन्हें लंबे समय तक बनाए रख सकता है।हाशमी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''अभिनेता आम तौर पर असुरक्षित होते हैं। जो लोग कहते हैं कि वे असुरक्षित नहीं होते, वे झूठ बोल रहे हैं। यदि आप खुद को साबित नहीं कर पाते, तो आप टिक नहीं सकते। आपकी जगह कोई नया या आपका समकालीन व्यक्ति ले लेता है। यह एक संघर्ष है।'' अभिनेता के अनुसार, कला के प्रति जुनूनी होना जरूरी है। प्रसिद्धि पाने के लिये काम करना सही नहीं है।हाशमी ने कहा, "प्रसिद्धि नहीं मिलने से डरना नहीं चाहिये। आप जो करते हैं, प्रसिद्धि उसका फल है। प्रसिद्धि की तलाश करना सही काम नहीं है, फिल्मों और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया के लिए एक अंतर्निहित प्रेम होना चाहिए। मुझे यही पसंद है, यही वजह है कि मैं कभी भी संतुष्ट नहीं हो पाता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।