अगर शिअद सत्ता में आता है, तो पंजाब का उपमुख्यमंत्री दलित होगा: सुखबीर

By भाषा | Published: April 14, 2021 07:37 PM2021-04-14T19:37:50+5:302021-04-14T19:37:50+5:30

If SAD comes to power, Punjab's Deputy Chief Minister will be Dalit: Sukhbir | अगर शिअद सत्ता में आता है, तो पंजाब का उपमुख्यमंत्री दलित होगा: सुखबीर

अगर शिअद सत्ता में आता है, तो पंजाब का उपमुख्यमंत्री दलित होगा: सुखबीर

चंडीगढ़, 14 अप्रैल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो पंजाब के उपमुख्यमंत्री का पद एक दलित को दिया जाएगा।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुखबीर के बयान को एक चुनावी जुमला करार देकर उन पर निशाना साधा और कहा कि 10 साल के शासन के दौरान इस समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने में वे विफल रहे।

सुखबीर ने आगे कहा कि राज्य के दोआबा क्षेत्र में बी आर अंबेडकर के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिस क्षेत्र के अंतर्गत जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला में एक बड़ी दलित आबादी रहती है।

पंजाब की कुल आबादी में दलितों की संख्या 33 फीसदी है।

बी आर अंबेडकर की 130वीं जयंती पर जालंधर में आयोजित एक कार्यक्रम में सुखबीर ने कहा, "पंजाब में जब शिअद की सरकार बनेगी, तो उपमुख्यमंत्री दलित समुदाय से होंगे। हम बाबा साहब के नाम पर दोआबा में एक विश्वविद्यालय भी स्थापित करेंगे।"

शिअद प्रमुख ने कहा कि "उनकी पार्टी को अंबेडकर के आदर्शों पर चलने पर गर्व है। हम कमजोर और दलितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने वादा किया कि उनकी सरकार सभी सरकारी योजनाओं की कम से कम 30 प्रतिशत धनराशि राज्य की अनुसूचित जातियों के लोगों के कल्याण के लिए खर्च करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If SAD comes to power, Punjab's Deputy Chief Minister will be Dalit: Sukhbir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे