यदि पूर्ण अमरनाथ यात्रा संभव न हो तो सीमित तीर्थयात्रा की अनुमति दी जाए: रवींद्र रैना

By भाषा | Updated: June 7, 2021 18:45 IST2021-06-07T18:45:00+5:302021-06-07T18:45:00+5:30

If complete Amarnath Yatra is not possible, then limited pilgrimage should be allowed: Ravindra Raina | यदि पूर्ण अमरनाथ यात्रा संभव न हो तो सीमित तीर्थयात्रा की अनुमति दी जाए: रवींद्र रैना

यदि पूर्ण अमरनाथ यात्रा संभव न हो तो सीमित तीर्थयात्रा की अनुमति दी जाए: रवींद्र रैना

जम्मू, सात जून आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के साये के बीच भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने सोमवार को कहा कि यदि इस कोविड स्थिति में पूर्ण यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो सीमित तीर्थयात्रा करायी जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष व्यक्तियों की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और केंद्रशासित प्रदेश से आतंकवाद का सफाया करने के लिए पूरा प्रयास चल रहा है।

दक्षिण कश्मीर में 3880 मीटर की ऊंचाई पर पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए साल में होने वाली 56 दिनों की यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से 28 जून को शुरू होनी है और उसका समापन 22 अगस्त होना है। इसी गुफा में बर्फ का पवित्र शिवलिंग बनता है।

रैना ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनियाभर से शिवभक्त कश्मीर में दर्शन के लिए हर साल जून और जुलाई में अमरनाथ आते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के किसी भी हिस्से में बड़े धार्मिक समागम नहीं हो रहे हैं, ऐसे में कम से कम सीमित यात्रा करायी जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यदि कोविड स्थिति के चलते पूर्ण यात्रा संभव नहीं है तो गुफा में कम से कम प्रार्थना का आयोजन किया जाना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 15 दिनों की यात्रा के पक्ष में हैं तो उन्होंने कहा कि कम से कम जम्मू कश्मीर के सीमित बाशिंदों को अनुमति दी जानी चाहिए।

रैना ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के वर्तमान मुश्किल चरण को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जानी चाहिए। हमने इस मुद्दे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से चर्चा की है और फिर उनसे इस विषय पर मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If complete Amarnath Yatra is not possible, then limited pilgrimage should be allowed: Ravindra Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे