भाजपा सत्ता में आयी तो असम में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी : गडकरी

By भाषा | Published: March 26, 2021 04:39 PM2021-03-26T16:39:44+5:302021-03-26T16:39:44+5:30

If BJP comes to power, road projects worth Rs 2 lakh crore will be completed in Assam: Gadkari | भाजपा सत्ता में आयी तो असम में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी : गडकरी

भाजपा सत्ता में आयी तो असम में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी होंगी : गडकरी

धर्मपुर (असम), 26 मार्च केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि अगर भाजपा असम में दूसरी बार सत्ता में आयी तो पूर्वोत्तर राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं पूरी की जाएंगी।

एक चुनावी रैली को यहां संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने भरोसा जताया कि अगर भगवा पार्टी दूसरी बार निर्वाचित हुई तो असम को देश के शीर्ष राज्यों में से एक बनाया जाएगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकाल में असम में 30,000 करोड़ रुपये की सड़कें बनाई गईं। सड़कों के लिए 50,000 करोड़ रुपये और जारी किए गए हैं। अभी 35,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लिए काम चल रहा है।’’

गडकरी ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सत्ता में आयी तो असम में दो लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं बनाई जाएंगी।’’

भाजपा नेता ने कहा कि असम को तभी विकसित कहा जा सकता है जब राज्य से गरीबी खत्म होगी और इसके लिए सरकार ने 1,300 करोड़ रुपये के बांस अभियान को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और चंद्र मोहन पटवारी ने असम के लिए पिछले पांच साल में जो किया है वह महज एक ट्रेलर है। असली फिल्म अभी बाकी है। आप अपना आशीर्वाद दीजिए और वे आपकी भलाई के लिए फिर से काम करेंगे।’’

गडकरी भाजपा के दिग्गज उम्मीदवार और मंत्री चंद्र मोहन पटवारी के लिए धर्मपुर में प्रचार कर रहे हैं, जहां छह अप्रैल को तीसरे चरण में चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If BJP comes to power, road projects worth Rs 2 lakh crore will be completed in Assam: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे