#ie 100: सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर 1, राहुल नंबर 11, कोहली नंबर 20

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 31, 2018 14:41 IST2018-03-30T09:57:42+5:302018-03-31T14:41:50+5:30

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी को इस लिस्ट में 5वें नंबर पर जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री देश की 6वीं सबसे शक्तिशाली शख्सियत बताया गया है।

#ie 100: most powerful Indians list, prime minister narendra modi 1, rahul gandhi 11 and cricket team captain virat kohli is no 20 | #ie 100: सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर 1, राहुल नंबर 11, कोहली नंबर 20

#ie 100: सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर 1, राहुल नंबर 11, कोहली नंबर 20

नई दिल्ली, 30 मार्च। अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने शुक्रवार 30 मार्च को देश के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सबसे प्रभावशाली शख्सियत बताते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पायदान पर जगह दी है। वहीं इस लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दूसरे पायदान पर है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहे।

इंडियन एक्सप्रेस ने इस लिस्ट के मुताबिक देश की चौथी सबसे प्रभावशाली शख्सियत संघ प्रमुख मोहन भागवत है। जबकी 19 सालों तक कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाली और वर्तमान कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी को इस लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह दी गई है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 11 नंबर पर जगह दी गई है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस लिस्ट में 6वें पायदान पर हैं जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 7 नंबर हैं। इस लिस्ट में देश के 9वें सबसे प्रभावी व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं जबकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया 14वें नंबर है। 

देश की आर्थिक व्यवस्था की कमान संभालने वाले केंद्रीय वित्त मंत्री को इस लिस्ट में 8वें रिलायंस इंडस्ट्री के प्रमुख और दिग्गज व्यपारी मुकेश देश के 10वें सबसे प्रभावी व्यक्ति हैं। जबकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 17 वें जबकि उनके बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 18वें नंबर हैं।

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 20वें सबसे प्रभावी शख्स हैं। पतंजलि प्रमुख और योग गुरू बाबा रामदेव इस लिस्ट में 28वें पायदान पर हैं। जबकि दिग्गज वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण देश के 50वें सबसे प्रभावी व्यक्ति हैं।

देखें अब तक की 10 बड़ी खबरें

Web Title: #ie 100: most powerful Indians list, prime minister narendra modi 1, rahul gandhi 11 and cricket team captain virat kohli is no 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे