आईडीएसपी ने बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत की महामारी संबंधी जांच शुरू की

By भाषा | Updated: July 22, 2021 00:11 IST2021-07-22T00:11:17+5:302021-07-22T00:11:17+5:30

IDSP launches epidemiological investigation into first bird flu death | आईडीएसपी ने बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत की महामारी संबंधी जांच शुरू की

आईडीएसपी ने बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत की महामारी संबंधी जांच शुरू की

नयी दिल्ली, 21 जुलाई एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की हरियाणा की निगरानी इकाई ने भारत में मानव में बर्ड फ्लू के पहले दस्तावेजी मामले की महामारी संबंधी जांच शुरू की है, जिसमें 11 वर्षीय लड़के की हाल में संक्रमण से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चे को हरियाणा के गुड़गांव से एच5एनएक्स का पहला मानव मामला बताया गया है।

पशुपालन विभाग को क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला है और एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

इसके अलावा, पशुपालन विभाग और राज्य सरकार की निगरानी इकाई के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) महामारी संबंधी जांच कर रहा है और उपयुक्त कदम उठाये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IDSP launches epidemiological investigation into first bird flu death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे