ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं, अब केवल दो घंटे में लग जाएगा पता, ICMR ने तैयार की खास टेस्ट किट

By विनीत कुमार | Updated: December 12, 2021 14:17 IST2021-12-12T14:15:31+5:302021-12-12T14:17:48+5:30

ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए असम के डिब्रूगढ़ में आईसीएमआर की क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर ने ऐसा टेस्ट किट तैयार किया है जो केवल दो घंटे में नतीजे देगा।

ICMR RMRC develops Omicron new test kit will give result in 2 hours | ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं, अब केवल दो घंटे में लग जाएगा पता, ICMR ने तैयार की खास टेस्ट किट

ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या नहीं, केवल दो घंटे में आएगा रिजल्ट (फाइल फोटो)

Highlightsइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया है टेस्ट किट तैयार।असम के डिब्रूगढ़ में इस खास टेस्ट किट को तैयार किया गया है, परीक्षण के लिए 1000 सैंपल की हुई जांच।फिलहाल टेस्ट किट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है, अगले हफ्ते से लैब में होगा मौजूद।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर आज जब रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं और इसे लेकर पूरी दुनिया में चिंता है, ऐसे में एक नया टेस्टिंग किट आया है, जिसे लेकर दावा है कि वह केवल दो घंटे में नए वेरिएंट की पहचान कर लेगा। इसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की क्षेत्रीय मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) ने असम के डिब्रूगढ़ में तैयार किया है।

यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, जो नए वेरिएंट के प्रसार को लेकर जांच के बाद रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। ओमीक्रोन की वजह से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हवाई अड्डों पर बाहर से आ रहे लोगों के लिए कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गई है।

24 नवबर से इस किट पर काम कर रही थी ICMR टीम

आईसीएमआर की डिब्रूगढ़ की टीम 24 नवंबर से इस टेस्ट किट पर काम कर रही थी। टीम ने कोविड रोगियों के 1,000 से अधिक नमूनों के साथ इस किट का परीक्षण और स्कैन किया है। इनमें कुछ अन्य राज्यों के भी सैंपल शामिल हैं जिन्हें ओमाइक्रोन से संक्रमित पाया गया है।

फिलहाल इस टेस्ट किट की लाइसेंसिंग प्रक्रिया चल रही है, और अगले सप्ताह से लैब में इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। टेस्ट किट को विकसित करने वाली टीम का नेतृत्व डॉ बिस्वज्योति बोरकाकोटी ने किया। वे आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (डिब्रूगढ़) में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।

कोलकाता की कंपनी बनाएगी ये किट

डॉ. बिस्वजीत ने बताया, 'आईसीएमआर-आरएमआरसी डिब्रूगढ़ ने नए ओमीक्रोन (B.1.1.529) का पता लगाने के लिए हाइड्रोलिसिस जांच-आधारित रीयल-टाइम आरटी-पीसीआर को डिजाइन और विकसित किया है जो नए वेरिएंट का पता 2 घंटे में लगा सकता है।'

ICMR-RMRC डिब्रूगढ़ द्वारा विकसित इस किट का उत्पादन अब कोलकाता की एक कंपनी GCC बायोटेक द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर किया जा रहा है। ये 100 प्रतिशत भारत में निर्मित होगा।

परीक्षण किट का उपयोग उन लैब में किया जाएगा जिनमें आरटी-पीसीआर सुविधा है। यह एंटी-जेन टेस्ट किट की तरह नहीं है जिसे ऑन-साइट परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बता दें कि भारत में दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में कोविड-10 के नए वेरिएंट के मामले आ चुके हैं। देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 36 मामले सामने आ चुके हैं।

Web Title: ICMR RMRC develops Omicron new test kit will give result in 2 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे