भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग-21 से उड़ान भरी

By रामदीप मिश्रा | Published: September 2, 2019 01:30 PM2019-09-02T13:30:14+5:302019-09-02T13:32:19+5:30

इस साल फरवरी में पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने के बाद, अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है। वर्द्धमान ने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने शुरू किए।

IAF chief BS Dhanoa and Wing Commander Abhinandan Varthaman flew in the trainer version of the MiG-21 fighter Aircraft | भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग-21 से उड़ान भरी

Photo: ANI

भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ और विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान ने सोमवार (02 सितंबर) को एक साथ लड़ाकू विमान मिग-21 से उड़ान भरते नजर आए। अभिनंदन उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान का अत्याधुनिक विमान एफ-16 मार गिराया था। 

बता दें इस साल फरवरी में पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने के बाद, अभिनंदन वर्द्धमान ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है। वर्द्धमान ने करीब छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाने शुरू किए। दरअसल, 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई द्वंद्व के दौरान उनका विमान गिरा दिया गया था और विमान में से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। 


36 साल के पायलट ने पाकिस्तानी विमानों के साथ आसमान में हुई लड़ाई में अपने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान का अत्याधुनिक विमान एफ-16 मार गिराया था। इसके बाद उनके मिग 21 को मार गिरा दिया गया था। वह विमान से सुरक्षित निकल गए थे लेकिन पेराशूट से पाकिस्तानी क्षेत्र में उतरे थे जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था। 

हालांकि, बाद में पाकिस्तान ने उन्हें छोड़ दिया था। मिग 21 विमान से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इस वजह से उन्हें विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया था। वर्द्धमान को पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। 

वायुसेना के बेंगलुरु स्थित इंस्टि्टयूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने करीब तीन हफ्ते पहले वर्द्धमान की अच्छी तरह से मेडिकल जांच की थी जिसके बाद उन्हें विमान उड़ान की इजाजत दे दी गई।

Web Title: IAF chief BS Dhanoa and Wing Commander Abhinandan Varthaman flew in the trainer version of the MiG-21 fighter Aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे