पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की हर संभव कोशिश करूंगा: राज्यपाल

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:29 IST2020-12-27T18:29:27+5:302020-12-27T18:29:27+5:30

I will do everything possible to conduct the elections in West Bengal in a free and fair manner: Governor | पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की हर संभव कोशिश करूंगा: राज्यपाल

पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की हर संभव कोशिश करूंगा: राज्यपाल

कोलकाता, 27 दिसम्बर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे कि राज्य के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।

स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करने जोका गये राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा कि लोकतंत्र में, लोगों को बिना किसी डर के मतदान का अधिकार होना चाहिए।

धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के वास्ते जो कुछ भी आवश्यक होगा, करूंगा। मैं राज्यपाल के रूप में यह कह रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि बंगाल को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराकर पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए और प्रशासन को बिना किसी पक्षपात के इसके लिए काम करना चाहिए।

राज्यपाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पूर्वान्ह्र 11.30 बजे श्री स्वामीनारायण मंदिर जोका में राज्य के लोगों के लिए शांति, सद्भाव और प्रेम के लिए प्रार्थना की।’’

धनखड़ के दावों के जवाब में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि बंगाल में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहता है।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I will do everything possible to conduct the elections in West Bengal in a free and fair manner: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे