"मैं उसका सिर काट दूंगा या फिर खुद का सिर काट लूंगा...", अयोध्या के द्रष्टा परमहंस ने उदयनिधि को दी जान से मारने की धमकी
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 5, 2023 12:33 IST2023-09-05T12:27:13+5:302023-09-05T12:33:32+5:30
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहने वाले एक संत ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को कथिततौर पर जान से मारने की धमकी दी है।

एएनआई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक संत ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को कथिततौर पर जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार अयोध्या के द्रष्टा परमहंस आचार्य ने मंगलवार को बेहद विवादित तरीके से ऐलान करते हुए कहा कि अगर उदयनिधि ने सनातन विवाद पर अपनी टिप्पणी वापस नहीं लिया तो मैं अपना सिर काट लूंगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सनातन विवाद पर उदयनिधि स्टालिन के बयान से आहत संत द्रष्टा परमहंस आचार्य ने कहा, "अगर स्टालिन के बेटे उदयनिधि का सिर काटने के लिए 10 करोड़ रुपये का इनाम पर्याप्त नहीं होगा तो मैं उसे भी बढ़ा दूंगा।”
उन्होंने कहा, "मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पहले सनातन धर्म का इतिहास पढ़ें और फिर उसके खिलाफ टिप्पणी करें। उन्होंने हमारे सनातन धर्म के खिलाफ जो कुछ भी कहा है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो चाहे वह किसी के बेटे क्यों न हो। उन्हें सजा मिलेगी।"
परमहंस आचार्य ने आगे कहा, "उनका सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपया दूंगा और पैसे कम पड़े तो मैं इनाम बढ़ा दूंगा। अगर फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद उनका सिर काट दूंगा। देश में जो भी विकास हुआ है वो 'सनातन धर्म' के कारण हुआ है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने देश के 100 करोड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”
परमहंस आचार्य ने बीते सोमवार को 'सनातन धर्म' के खिलाफ टिप्पणी करने पर डीएमके नेता का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, "मैं स्टालिन के बेटे का सिर काटकर मेरे पास लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का नकद इनाम दूंगा।"
परमहंस आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उदयनिधि ने कहा कि वो ऐसे बयानों से नहीं डरते हैं क्योंकि वो अपने दादा करुणानिधि के रास्ते पर हैं, जिन्हें इसी तरह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थी। उन्होंने कहा कि कि सनातन पर जब उन्होंने टिप्पणी की थी, तभी उन्हें पता था कि कई लोगों की ओर से इस तरह की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आएंगी और अब ऐसा ही हो रहा है।
उदयनिधि ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आप सभी जानते हैं कि पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में क्या हो रहा है। समातन एक शब्द है, जिसे ज्यादातर लोग बोल रहे हैं। न केवल तमिलनाडु में बल्कि पूरे भारत में लोग मेरे बयान के बारे में बात कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने परसों चेन्नई में एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म को उसी तरह खत्म किया जाना चाहिए जैसे हम मच्छरों, मलेरिया, डेंगू, हैजा और कोविड को खत्म करते हैं। मैंने उसी वक्त कहा था कि मेरे कहे इस बयान से कई लोगों का पेट में दर्द होगा। मैंने जो कहा था, अभी वैसा ही हो रहा है।"
उदयनिधि ने कहा, "अमित शाह से लेकर नड्डा तक, सभी अब मेरे बयान पर बोल रहे हैं। पूरे भारत में मुझे गिरफ्तार करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है। एक संत ने मेरा सिर काटने के लिए पुरस्कार रखा है। संत ने कहा है कि जो कोई भी उदयनिधि का सिर काट देगा उसे 10 करोड़ रुपये इनाम देगा।"
स्टालिन के बेटे ने आगे कहा, "कितने आश्चर्य की बात है कि जो खुद को संत कहता है, वो ऐसी बातें कर रहा है। मैं उससे पूछ रहा हूं कि आप तो संत हैं, फिर मेरे सिर से आपको इतना प्रेम क्यों है। आपके पास 1 करोड़ रुपये कहां से आ गये। क्या आप असली संत हैं या डुप्लीकेट संत हैं? मुझे आपके संत होने पर संदेह है। मेरा सिर काटने के लिए 10 करोड़ क्यों? अगर आप मुझे कंघी के लिए 10 रुपये दें, तो मैं खुद के बालों में कंघी कर सकता हूं।''