लखीमपुर खीरी: आशीष मिश्रा बोले-घटना स्थल नहीं था मौजूद, हमारे 4-5 कार्यकर्ताओं की हुई निर्मम हत्या

By रुस्तम राणा | Published: October 4, 2021 08:49 AM2021-10-04T08:49:10+5:302021-10-04T08:56:26+5:30

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि वे घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे।

I was not present there place says MoS Ajay Mishra'son | लखीमपुर खीरी: आशीष मिश्रा बोले-घटना स्थल नहीं था मौजूद, हमारे 4-5 कार्यकर्ताओं की हुई निर्मम हत्या

आशीष मिश्रा

Highlightsआशीष मिश्रा ने कहा, मैं घटनास्थल पर नहीं थाअपने खिलाफ बताया राजनीतिक षड्यंत्र

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन में हुए 8 लोगों की मौत को लेकर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को खारिज किया है। आशीष मिश्रा ने कहा, मैं घटनास्थल पर नहीं था, बल्कि बनवीरपुर में था। उन्होंने कहा कि वे सुबह नौ बजे से ही बनवीरपुर में थे।

हमारे 4 से 5 कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार दिया 

आशीष ने कहा कि डिप्टी सीएम को रिसीव करने के लिए तीन गाड़ियां भेजी गई थीं। किसान आंदोलन में उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने तिकुनियां में इन गाड़ियों पर पथराव किया गया और गाड़ियों में आग लगा दी। गाड़ियों में मौजूद हमारे 4 से 5 कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार डाला गया और 2 से 3 कार्यकर्ताओं को पता नहीं चल रहा है। बता दें कि आशीष पर आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी गाड़ी से कुचलकर किसानों की हत्या हुई है। 

अपने खिलाफ बताया राजनीतिक षड्यंत्र 

अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि, हम निघासन विधानसभा के पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, और वहां सभी लोगों से प्रेम व्यवहार है, मुझे किसानों, नौजवानों का सबका सहयोग है। हो सकता है किसी को पसंद न रहे हो हम, जिसने ऐसी राजनीति करके ये सब किया हो। 

केन्द्रीय मंत्री ने भी किया खंडन

वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी उन आरोपों का खंडन किया है कि जिसमें कहा गया था कि कथित तौर पर जो गाड़ी किसानों के ऊपर चढ़ाई गई उसे, उनका बेटा चला रहा था। 

4 किसानों और 4 अन्य लोगों की हुई मौत

वहीं लखीमपुरी खीरी जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने घटना स्थल की जानकारी देते हुए कहा है कि घटना में  4 किसानों और 4 अन्य लोगों की मौत हुई है। फिलहाल घटना की जांच प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना है, इस पर राजनीति न की जाए। 

Web Title: I was not present there place says MoS Ajay Mishra'son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे