तृणमूल कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं : सुष्मिता देव

By भाषा | Updated: August 17, 2021 14:22 IST2021-08-17T14:22:28+5:302021-08-17T14:22:28+5:30

I have joined Trinamool Congress without any condition: Sushmita Dev | तृणमूल कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं : सुष्मिता देव

तृणमूल कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं : सुष्मिता देव

कांग्रेस की पूर्व नेता सुष्मिता देव ने मंगलवार को कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में ‘‘बिना किसी शर्त’’ के शामिल हुई हैं और पार्टी अध्यक्ष तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देंगी वह उसे संभालेंगी।कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख रही देव सोमवार को कोलकाता में तृणमूल के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ’ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गयीं।देव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि टीएमसी में शामिल होकर मैंने अपनी विचाराधारा से समझौता किया है...तृणमूल में बिना किसी शर्त के शामिल हुई हूं और ममता बनर्जी जो भी जिम्मेदारी देंगी मैं उसे संभालूंगी।’’पूर्व सांसद देव कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख थीं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा लेकिन पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बतायी।देव ने कहा, ‘‘राजनीति में अपने 30 वर्षों में मैंने कांग्रेस आलाकमान से कोई भी मांग नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I have joined Trinamool Congress without any condition: Sushmita Dev

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे