मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है, जो वसई-विरार क्षेत्र में ‘‘गुंडागर्दी’’ को समाप्त करेगाः उद्धव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2019 01:04 PM2019-10-18T13:04:19+5:302019-10-18T13:04:19+5:30

ठाणे और पालघर जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए मतदाताओं से सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन को एक बार और चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने ‘‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’’ रह चुके प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

I have given you a policeman, who will end "hooliganism" in Vasai-Virar region: Uddhav | मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है, जो वसई-विरार क्षेत्र में ‘‘गुंडागर्दी’’ को समाप्त करेगाः उद्धव

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को ‘‘दहशदवाद’’ से मुक्त कराना चाहते हैं।

Highlightsठाकरे ने विधानसभा चुनाव में शर्मा के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘‘मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है।अब, आपको यह फैसला करना है कि आप अपने प्रतिनिधि के रूप में एक पुलिसकर्मी चाहते हैं या चोर।’’

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनका दल पालघर जिले के वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने इसे काबू करने के लिए मतदाताओं का सहयोग मांगा।

ठाकरे ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बृहस्पतिवार की रात ठाणे और पालघर जिलों में रैलियों को संबोधित करते हुए मतदाताओं से सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन को एक बार और चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि वसई-विरार क्षेत्र में बढ़ती ‘‘गुंडागर्दी’’ की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने ‘‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’’ रह चुके प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है।

ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में शर्मा के लिए वोट मांगते हुए कहा, ‘‘मैंने आपको एक पुलिसकर्मी दिया है। अब, आपको यह फैसला करना है कि आप अपने प्रतिनिधि के रूप में एक पुलिसकर्मी चाहते हैं या चोर।’’ उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को ‘‘दहशदवाद’’ से मुक्त कराना चाहते हैं।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उनका दल क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को समर्थन देता है। उन्होंने कहा कि लेकिन यदि ये परियोजनाएं आम आदमी पर प्रतिकूल असर डालती हैं, तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करने से परहेज नहीं करेगी। ठाकरे ने कहा कि पालघर जिले के वधावन में जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास द्वारा नियोजित उपग्रह बंदरगाह का यदि लोग विरोध करते हैं तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।

ठाकरे ने ठाणे में शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे के लिए प्रचार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले पांच साल में जो भी काम किए हैं, उनमें उनकी पार्टी का बड़ा योगदान है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राकांपा के पास कोई मुद्दा या एजेंडा नहीं है जिस पर वे आगामी चुनाव में बात कर सके। 

Web Title: I have given you a policeman, who will end "hooliganism" in Vasai-Virar region: Uddhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे