"मैं गारंटी देता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में होगा", प्रधानमंत्री ने 'मोदी की गारंटी' का जिक्र करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 18, 2023 10:25 IST2023-12-18T10:21:13+5:302023-12-18T10:25:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में एसडीबी का उद्घाटन करते हुए 'मोदी की गारंटी' का जिक्र किया और कहा कि इस बात की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।

"I guarantee that India will be among the top 3 economies in my third term", PM said on 'Modi's guarantee' | "मैं गारंटी देता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में होगा", प्रधानमंत्री ने 'मोदी की गारंटी' का जिक्र करते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में एसडीबी का उद्घाटन करते हुए 'मोदी की गारंटी' का जिक्र कियाइस बात की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में से एक होगाआजकल 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है और सूरत के लोग मोदी की गारंटी के बारे में जानते हैं

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के सूरत में डायमंड बोर्स (एसडीबी) का उद्घाटन करते हुए 'मोदी की गारंटी' का जिक्र किया। उन्होंने आगामी आम चुनाव में अपनी जीत के प्रति बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा, "मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा क्योंकि नए भारत में ताकत और दृढ़ संकल्प है।"

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीएम मोदी ने एसडीबी के उद्घाटन समारोह में कहा कि आजकल 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा, "मोदी की गारंटी के बारे में सूरत के लोग तो लंबे समय से जानते हैं। सूरत के मेहनती लोगों ने मोदी की गारंटी को हकीकत में बदलते देखा है और सूरत का यह डायमंड बोर्स इसी का एक उदाहरण है।"

पीएम मोदी ने कहा, "एसडीबी कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। यह भारतीय डिजाइन और डिजाइनरों की क्षमताओं को दर्शाता है। यह एसडीबी भवन नए भारत की नई ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।"

उन्होंने कहा कि भारत पिछले 10 वर्षों में 10वें स्थान से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, "अब मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि मेरे आगामी तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।"

पीएम मोदी ने कहा, "देश की अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी सरकार ने अगले 25 साल की योजना बनाई है। हम देश को 5 से 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में लगे हुए हैं और साथ ही हमारा प्रयास है कि देश के निर्यात व्यापार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जाया जाए।"

Web Title: "I guarantee that India will be among the top 3 economies in my third term", PM said on 'Modi's guarantee'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे