पंजाब: कड़क अंदाज में दिखे भगवंत मान, पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को अहंकारी न बनने की दी हिदायत

By रुस्तम राणा | Updated: March 11, 2022 20:52 IST2022-03-11T20:34:26+5:302022-03-11T20:52:06+5:30

भगवंत मान ने कहा, आप विधायकों को यह हिदायत दी है कि सभी विधायक चंडीगढ़ रुकने की बजाय अपने-अपने निर्वाचित क्षेत्र में काम करें।

I appeal to you all newly elected MLAs to not get arrogant Bhagwant Mann | पंजाब: कड़क अंदाज में दिखे भगवंत मान, पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को अहंकारी न बनने की दी हिदायत

पंजाब: कड़क अंदाज में दिखे भगवंत मान, पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को अहंकारी न बनने की दी हिदायत

Highlightsविधायकों से कहा उन लोगों का भी सम्मान करें जिन्होंने हमें वोट नहीं दियाविधायकों को मान का निर्देश चंडीगढ़ में रुकने की बजाय अपने निर्वाचित क्षेत्र में काम करें

चंडीगढ़: पंजाब में प्रचंड जीत के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को मोहाली में हुई आप लेजिस्लेटिव पार्टी मीटिंग में भगवंत मान को आप विधायकों का नेता चुना गया। इस पद को ग्रहण करते हुए उन्होंने पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों से न केवल अपील की बल्कि उन्हें निर्देश भी दिए। पार्टी में आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से विनम्र रहने की अपील की है। बैठक के दौरान भगवंत मान ने कहा, मैं पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों से ये अपील करता हूं कि वे अंहकारी न बनें। 

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार ने अपने विधायकों से कहा, हमें उन लोगों का भी सम्मान करना है जिसने हमें वोट नहीं डाला है। उन्होंने आप विधायकों को यह भी हिदायत दी है कि सभी विधायक चंडीगढ़ रुकने की बजाय अपने-अपने निर्वाचित क्षेत्र में काम करें।

 

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर आप ने 92 सीटों पर जीत का झंडा लहराया है। आगामी 16 मार्च को मान शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया से मुलाकात की। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव से पहले भगवंत मान को अपना सीएम कैंडीडेट घोषित किया था। वे धुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी के खिलाफ जीते हैं। मान ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ 58206 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की है।

Web Title: I appeal to you all newly elected MLAs to not get arrogant Bhagwant Mann

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे