'मैं मुख्यमंत्री हूं आतंकवादी नहीं', PM के दौरे की वजह से हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर चन्नी

By अनिल शर्मा | Updated: February 15, 2022 11:56 IST2022-02-15T11:48:04+5:302022-02-15T11:56:13+5:30

पंजाब सीएम ने कहा कि वह आतंकवादी नहीं है और पंजाब हमारे हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए जांच एजेंसियों का उपयोग करने से काम नहीं चलेगा।

I am CM not a terrorist says punjab cm charanjit singh channi alleging his chopper was not allowed to fly | 'मैं मुख्यमंत्री हूं आतंकवादी नहीं', PM के दौरे की वजह से हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर चन्नी

'मैं मुख्यमंत्री हूं आतंकवादी नहीं', PM के दौरे की वजह से हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने पर चन्नी

Highlightsपंजाब सीएम ने कहा कि वह आतंकवादी नहीं है और पंजाब हमारे हाथों में सुरक्षित हैपीएम की रैली की वजह से पंजाब सीएम होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सकेकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने इस पर आपत्ति जताई और इसे शर्मनाक बताया

पठानकोट: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सोमवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होना था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे के मद्देनजर लगाए गए 'नो फ्लाई जोन' के कारण उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने इस पर आपत्ति जताई और इसे शर्मनाक बताया। वहीं अब चन्नी ने इसपर काफी नाराजगी जाहिर की है।

पंजाब सीएम ने कहा कि वह आतंकवादी नहीं है और पंजाब हमारे हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए जांच एजेंसियों का उपयोग करने से काम नहीं चलेगा। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं सुबह 11 बजे ऊना में था लेकिन अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की अनुमति पीएम मोदी के दौरे के कारण अस्वीकार कर दी गई। इसे नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया। मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका।

चन्नी ने मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा, मुझे उतरने की अनुमति थी। यह हमारा पंजाब है और यह हमारे हाथों में सुरक्षित है। चरणजीत चन्नी मुख्यमंत्री हैं, वह आतंकवादी नहीं है कि आप उसे होशियारपुर जाने से रोक रहे हैं। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन किया जाना चाहिए और विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों (ईडी, सीबीआई) का उपयोग करने से काम नहीं चलेगा।

Web Title: I am CM not a terrorist says punjab cm charanjit singh channi alleging his chopper was not allowed to fly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे