हैदराबाद में लैंडिग कर रहे जजीरा एयरवेज के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 150 यात्री

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 2, 2018 13:15 IST2018-08-02T13:15:48+5:302018-08-02T13:15:48+5:30

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान के उतरने के तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रण और वहां तैनात कुछ कर्मचारियों ने उसमें ‘मामूली आग’ देखी और जे9-608 कुवैत-हैदराबाद उड़ान के पायलट को इसकी सूचना दी जिसने तत्काल दोनों इंजनों को बंद कर दिया।

hyderabad: Jazeera Airways flight catches fire after landing and passengers are safe | हैदराबाद में लैंडिग कर रहे जजीरा एयरवेज के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 150 यात्री

हैदराबाद में लैंडिग कर रहे जजीरा एयरवेज के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 150 यात्री

हैदराबाद, 03 अगस्तःहैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार देर रात करीब 150 यात्रियों को लेकर उतर रहे, जजीरा एयरवेज के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई। बीती रात करीब डेढ़ बजे हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान के उतरने के तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रण और वहां तैनात कुछ कर्मचारियों ने उसमें ‘मामूली आग’ देखी और जे9-608 कुवैत-हैदराबाद उड़ान के पायलट को इसकी सूचना दी जिसने तत्काल दोनों इंजनों को बंद कर दिया।

सूत्रों ने बताया, ‘‘यह घटना बीती देर रात डेढ़ बजे हुई। दाहिने इंजन में मामूली आग लगी थी और कुछ ही समय में इस पर काबू पा लिया गया। हालांकि, पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी।’’ 

उन्होंने बताया कि सभी यात्री नीचे उतर गये हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जजीरा एयरलाइन के अधिकारियों की टिप्पणी तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी।

आपको बता दें, पिछले दिनों मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें एक चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई थी। इस 12 सीट वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी और हादसे की जांच की जा रही है।
(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: hyderabad: Jazeera Airways flight catches fire after landing and passengers are safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे