लाइव न्यूज़ :

Hyderabad Fire: चारमिनार के पास लगी भीषण आग, 17 लोगों की झुलस कर मौत; सीएम ने जताया दुख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2025 11:55 IST

Hyderabad Fire: हैदराबाद में गुलज़ार हाउस के पास एक इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

Open in App

Hyderabad Fire: हैदराबाद में स्थित ऐतिहासिक चारमिनार के पास एक इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। इस आग में फंसे ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई।  मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई लोग बेहोश मिले और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, "पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी ही करेंगे।" उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

घटनास्थल पर मौजूद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक विधायक ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आग सुबह करीब 6 बजे लगी और 6:16 बजे तक तेलंगाना सरकार का अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गया था। उन्होंने सभी को बचाने की कोशिश की। लेकिन आग बहुत फैल चुकी थी... इमारत के अंदर मौजूद ज़्यादातर लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने परिवार से बात की है (जो उस इमारत में रह रहे थे जिसमें आग लगी थी)। राज्य सरकार परिवार को पूरी मदद करेगी। हम आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए पूरी समीक्षा करेंगे। इसमें जनता को भी अग्निशमन विभाग का साथ देना होगा।"

केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी कहते हैं, "आग एक परिवार की मोती की दुकान में लगी थी। उनका घर दुकान के ऊपर की मंजिल पर था। शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।"

उन्होंने कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे रहा, लेकिन चूंकि हैदराबाद एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है, इसलिए पुलिस, नगर निगम, अग्निशमन और बिजली विभागों को मजबूत किया जाना चाहिए। यहां अग्निशमन विभागों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं हैं।

परिवार ने मुझे बताया कि सुबह 7:30 बजे तक दमकल गाड़ियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे... राज्य सरकार को अग्निशमन विभाग को और धन आवंटित करना चाहिए... प्रधानमंत्री से बात करने के बाद, मैं केंद्र सरकार से मृतकों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता दिलवाऊंगा। 

टॅग्स :हैदराबादअग्निकांडचारमीनारआगPolice
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई