AIMIM नेता ओवैसी ने काली मंदिर के निर्माण के लिए तेलांगना सरकार से मांगा 10 करोड़ रुपये, जानें मंदिर के बारे में सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2020 11:44 IST2020-02-10T11:44:41+5:302020-02-10T11:44:41+5:30
अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम से अफजलगंज मस्जिद के नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर करने का भी अनुरोध किया।

AIMIM नेता ओवैसी ने काली मंदिर के निर्माण के लिए तेलांगना सरकार से मांगा 10 करोड़ रुपये, जानें मंदिर के बारे में सबकुछ
एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उनसे पुराने शहर के लाल दरवाजा में सिंह वाहिनी महाकाली मंदिर विकसित करने का अनुरोध किया। अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम से अफजलगंज मस्जिद के नवीनीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर करने का भी अनुरोध किया।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुराने शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि मंदिर और मस्जिद के लिए कोष जारी किया जाएगा।
Hyderabad: AIMIM leader Akbaruddin Owaisi y'day met Telangana CM K Chandrasekhar Rao&requested him to develop Simhavauhini Mahankali Temple at Lal Darwaja in Old city at a cost of Rs 10 Cr. He also requested CM to sanction Rs 3 Cr for the renovation of Afzalgunj Masjid.
— ANI (@ANI) February 10, 2020
बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमाईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहते हैं। पिछले दिनों अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएए को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कागज मांगे तो कहो, चारमीनार मेरे बाप ने बनवाया तेरे बाप ने नहीं बनवाया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जिस लाल किला पर तुम झंडा फहराते हो उसे भी हमारे ही पूर्वजों ने बनाया है।
ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'किसी को भी डरने और घबराने की जरूरत नहीं है। हमको इनकी बातों में आने की जरूरत नहीं है। जो लोग पूछ रहे हैं कि मुसलमान के पास क्या है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि तू मेरे कागज देखना चाहता है।
बता दें कि इससे पहले देश की खराब अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ के बायन के बाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि माशाल्लाह मोदी है तो हर नामुमकिन-मुमकिन है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने सोमवार को भारत के अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बेहद सुस्त व कमजोर स्थिति में बताया है।
Mashallah Modi hai to Har Namumkin -MUMKIN hai https://t.co/2Fx3JIWwx8
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 20, 2020