आग से झुलसी पत्नी की मौत के बाद पति ने अस्पताल में फांसी लगाई
By भाषा | Updated: March 5, 2021 16:47 IST2021-03-05T16:47:08+5:302021-03-05T16:47:08+5:30

आग से झुलसी पत्नी की मौत के बाद पति ने अस्पताल में फांसी लगाई
फतेहपुर (उप्र), पांच मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बा में बृहस्पतिवार की शाम पति पत्नी के बीच विवाद होने पर महिला ने घर में कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को बचाने में आग से झुलसे पति ने भी शुक्रवार की सुबह अस्पताल के वार्ड में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
चांदपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी.डी. सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम अमौली कस्बे में पति-पत्नी के बीच विवाद के दौरान विशाल गोस्वामी (35) की पत्नी वंदना (32) ने अपने घर में कथित रूप से आग लगा ली थी, उसे बचाने में विशाल भी झुलस गया था।
सिंह ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए अमौली के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल में इलाज करा रहे विशाल ने वार्ड में लगे फंखे से अस्पताल की ही चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।