भदोही में पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:47 IST2021-11-09T22:47:18+5:302021-11-09T22:47:18+5:30

Husband commits suicide on suspicion of wife's illicit relationship in Bhadohi | भदोही में पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने आत्महत्या की

भदोही में पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने आत्महत्या की

भदोही (उप्र) नौ नवंबरर भदोही जिले में सुरयावा थाना इलाके के विजयीपुर गांव में पत्नी के कथित अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि विजयीपुर निवासी श्याम लाल गुप्ता (28) की पत्नी छह माह से मायके गई है और श्याम लाल उससे फोन पर बात करता रहता था। इधर इस बीच उसने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था।

बीती रात शराब के नशे में श्याम लाल ने पत्नी को फोन लगाया जो काफी देर तक व्यस्त मिला और बाद में उसने जब पत्नी से इसका कारण पूछा तो उसकी पत्नी ने मुंबई में अपने पिता से बात करने की बात कही।

पांडेय ने बताया कि श्याम लाल ने अपने ससुर से इस संबंध में जानकारी ली तो उसके ससुर ने बेटी से बात करने की बात को नकार दिया। इसके बाद आधी रात को श्याम लाल और उसकी पत्नी के बीच फोन पर खूब विवाद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया आज सुबह श्याम लाल का कमरा अंदर से बंद होने और काफी देर तक नहीं खुलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा तो श्याम लाल फांसी से लटका मिला। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband commits suicide on suspicion of wife's illicit relationship in Bhadohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे