उप्र में महिला को पति और सुसर ने जहर देकर मारा : पुलिस

By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:54 IST2021-06-28T17:54:57+5:302021-06-28T17:54:57+5:30

Husband and father-in-law poisoned woman in UP: Police | उप्र में महिला को पति और सुसर ने जहर देकर मारा : पुलिस

उप्र में महिला को पति और सुसर ने जहर देकर मारा : पुलिस

मुजफ्फरनगर, 28 जून जिले में 30 वर्षीय एक महिला को पारिवारिक विवाद के चलते उसके पति और ससुर ने कथित तौर पर जहर खिलाकर मार दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की पहचान सोनम के तौर पर की गई है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला के भाई दीपक कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया है कि उसकी बहन को उसके पति जॉनी, ससुर और पति के दो भाईयों ने जहर खिलाया जो फरार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि महिला की आठ महीने पहले जॉनी से शादी हुई थी जिसने बाद में दहेज मांगना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband and father-in-law poisoned woman in UP: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे