पाकिस्तान में होने वाली बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को बुलावा, भारत ने OIC को दी हिदायत

By भाषा | Published: March 17, 2022 08:32 PM2022-03-17T20:32:15+5:302022-03-17T20:35:36+5:30

भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। ये बैठक अगले सप्ताह होने वाली है।

Hurriyat Conference called in OIC meeting to be held in Pakistan, India reacts | पाकिस्तान में होने वाली बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को बुलावा, भारत ने OIC को दी हिदायत

पाकिस्तान में होने वाली OIC बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को बुलाने पर भारत नाराज (फोटो- एएनआई)

Highlights'भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे ओआईसी'विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- हम ऐसी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, ये देश की एकता को नष्ट करने का प्रयास है

नई दिल्ली: भारत ने अगले सप्ताह इस्लामाबाद में होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में भाग लेने के लिये हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किये जाने को लेकर संगठन पर निशाना साधते हुए भारत इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘ हम ओआईसी से उम्मीद करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित न करे ।’’ ओआईसी की बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किये जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं जो देश की एकता को नष्ट करने का प्रयास है और सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं।

बागची ने कहा, ‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है ।’’ प्रवक्ता ने पाकिस्तान के परोक्ष संदर्भ में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी महत्वपूर्ण विकास गतिविधियों पर ध्यान देने की बजाय एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे से मार्गदर्शित हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बार बार ओआईसी से कहा है कि वह भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिये अपने मंच का इस्तेमाल निहित स्वार्थी तत्वों को प्रदान करने से बचे । ’’ बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया था जिसमें ओआईसी द्वारा आल पार्टी हुर्रियत कान्फ्रेंस को 25 एवं 23 मार्च को इस्लामाबाद में होने वाले उसकी बैठक में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया गया था।

Web Title: Hurriyat Conference called in OIC meeting to be held in Pakistan, India reacts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे