तेज प्रताप समेत सैकड़ों समर्थकों ने लालू यादव की रिहाई की मांग वाले पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:02 IST2021-02-12T18:02:01+5:302021-02-12T18:02:01+5:30

Hundreds of supporters, including Tej Pratap, sent postcards demanding the release of Lalu Yadav to the President | तेज प्रताप समेत सैकड़ों समर्थकों ने लालू यादव की रिहाई की मांग वाले पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे

तेज प्रताप समेत सैकड़ों समर्थकों ने लालू यादव की रिहाई की मांग वाले पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे

पटना, 12 फरवरी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने बीमार पिता एवं पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग करते हुये का अनोखी शैली में एक अभियान शुरू किया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बृहस्पतिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के बड़े डाकघर की ओर मार्च निकाला। इन सभी लोगों के पास बड़ी तादाद में पोस्टकार्ड थे, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम थे। इन सभी पोस्टकार्डों पर जेल में बंद राजद प्रमुख लालू यादव की रिहाई की मांग की गई थी।

तेज प्रताप ने कहा, ‘‘ हम समाजवादी आंदोलन के हित में यहां लाखों आजादी पत्र लेकर निकले हैं । यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है और हमें आशा है कि राष्ट्रपति लोगों की आवाज सुनेंगे।’’

अभियान के बारे में पूछे जाने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह तेज प्रताप यादव की निजी पहल है। हालांकि, पार्टी उनका समर्थन करती है क्योंकि यह हमारे निर्विवाद नेता से जुड़ा मामला है।’’

वहीं, भाजपा ने तेज प्रताप के इस अभियान को लेकर निशाना साधा और इसे राजद के परिवारवाद से जोड़ा।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद को एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सजा दी गई है।

तेज प्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ अलग-थलग पड़े राजद के राजकुमार अब राष्ट्रपति को दो लाख पोस्टकार्ड भेजकर न्यायपालिका में अविश्वास पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

डाक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि उचित प्रकार से जमा किए गए पोस्ट कोर्ड को नियमानुसार भेजा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव चारा घोटोले से संबंधित कई मामलों में सजा काट रहे हैं। कई बीमारियों से ग्रस्त यादव का वर्तमान में दिल्ली के एम्स में उपचार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundreds of supporters, including Tej Pratap, sent postcards demanding the release of Lalu Yadav to the President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे