दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:03 IST2021-08-12T20:03:32+5:302021-08-12T20:03:32+5:30

Humid weather likely to continue in Delhi | दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना

दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना

नयी दिल्ली, 12 अगस्त राजधानी में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है जहां अगले पांच से छह दिन तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस कारण से अधिकतम तापमान एक या दो डिग्री बढ़ने की आशंका है।

बृहस्पतिवार को, सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून “कमजोर” पड़ गया है और कम से कम 16 अगस्त तक उत्तरपश्चिम भारत में वर्षा के आसार कम ही रहेंगे। शहर में इस महीने अब तक 63.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सामान्यत: बारिश 109.6 मिलीमीटर होती है।

आम तौर पर, राजधानी में अगस्त के महीने में 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग ने इससे पहले अगस्त में दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान जताया था।

राजधानी में इस जुलाई में असाधारण 507.1 मिमी बारिश हुई थी जो सामान्य से तकरीबन 141 प्रतिशत ज्यादा थी। जुलाई 2003 के बाद से यह इस माह में अधिकतम बारिश थी और अब तक की दूसरी सबसे अधिक वर्षा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Humid weather likely to continue in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे