Human Metapneumovirus HMPV: भारत में पहला केस, 8 माह की बच्ची संक्रमित?, चीन में तेजी से फैल रहा HMPV

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 6, 2025 12:34 IST2025-01-06T09:43:59+5:302025-01-06T12:34:32+5:30

Human Metapneumovirus HMPV: बेंगलुरु में आठ महीने के एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस पाया गया।

Human Metapneumovirus HMPV LIVE updates first case in india banglaore hospital 8 month baby infected china breakout health minister | Human Metapneumovirus HMPV: भारत में पहला केस, 8 माह की बच्ची संक्रमित?, चीन में तेजी से फैल रहा HMPV

Human Metapneumovirus HMPV

HighlightsHuman Metapneumovirus HMPV: मामला शहर के बैप्टिस्ट हॉस्पिटल में देखने को मिला। Human Metapneumovirus HMPV: परियोजना निदेशक डॉ. अंसार अहमद ने कहा कि सतर्क रहिए।Human Metapneumovirus HMPV: सर्दियों के दौरान सर्दी और फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनती है।

बेंगलुरुःकोरोना वायरस के बाद एक और महामारी तेजी से दुनिया भर में। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) प्रसार तेजी से हो रहा है। भारत में पहला मामला बेंगलुरु में आया है। अस्पताल में 8 माह की बच्ची में HMPV वायरस की पहचान हुई है। मामला शहर के बैप्टिस्ट हॉस्पिटल में देखने को मिला है। बेंगलुरु में आठ महीने के एक शिशु के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित होने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में यह मामला सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि नमूने का अब तक प्रयोगशाला (सरकारी) में परीक्षण नहीं हुआ है तथा इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने चार जनवरी को कहा था कि कर्नाटक में एचएमपीवी से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की थी। आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के. पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है।

पद्मावती ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं आया है। फिलहाल इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ एचएमपीवी के मामले चीन में सामने आए हैं। निदेशक के अनुसार, एचएमपीवी से संक्रमित व्यक्तियों के निकट संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्होंने इस नमूने का परीक्षण अपनी प्रयोगशाला में नहीं कराया। स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने कहा, "रिपोर्ट एक निजी अस्पताल से आई है और हमारे पास निजी अस्पताल के परीक्षणों पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।" एचएमपीवी प्रसार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट पर है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के परियोजना निदेशक डॉ. अंसार अहमद ने कहा कि सतर्क रहिए।

Human Metapneumovirus HMPV: क्या है वायरस और कैसे फैलता है...

एचएमपीवी एक श्वसन बीमारी है, जो सर्दियों के दौरान सर्दी और फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनती है। विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करती है। विभाग ने जनता के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें, उचित श्वसन स्वच्छता अपनाएं और साबुन, पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करके हाथ साफ करें।

बुखार, खांसी या छींक वाले लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जाती है। पर्याप्त जलयोजन और पौष्टिक आहार की सिफारिश की गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप की हालिया खबरों के मद्देनजर देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों पर करीबी नजर रखे हुए है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है।

Human Metapneumovirus HMPV: सर्दी के दौरान श्वसन संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस सांस से संबंधित किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य जुकाम का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं और अधिक आयु के लोगों में फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, “चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप के बारे में खबरें आई हैं।

हालांकि, हमने देश (भारत) में श्वसन प्रकोप के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। दिसंबर 2024 के आंकड़ों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। हमारे किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से बड़ी संख्या में मामले सामने नहीं आए हैं। मौजूदा स्थिति को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है।'' डॉ. गोयल ने कहा, “किसी भी स्थिति में, सर्दी के दौरान श्वसन संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता है।

Human Metapneumovirus HMPV: खांसी और जुकाम है तो दूसरों के संपर्क में आने से बचे

जिसके लिए आमतौर पर हमारे अस्पतालों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति और बिस्तरों की व्यवस्था की जाती है।” उन्होंने लोगों को श्वसन संक्रमण को रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सामान्य सावधानियां बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को खांसी और जुकाम है तो उन्हें दूसरों के संपर्क में आने से बचना चाहिए ताकि संक्रमण न फैले।

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशियों के लिए चीन की यात्रा करना सुरक्षित है। मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने देश में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ और अन्य श्वसन रोगों के फैलने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘‘सर्दियों के मौसम में श्वसन संक्रमण चरम पर होता है।’’ सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चीन के अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिख रही है।

Human Metapneumovirus HMPV: चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरें आ रही हैं

निंग ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष की तुलना में ये बीमारियां कम गंभीर प्रतीत होती हैं और छोटे स्तर पर फैल रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है।’’

निंग ने सर्दियों में श्वसन संबंधी बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में चीन के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी उल्लेख किया। पिछले कुछ दिनों से विदेश में, खासकर भारत और इंडोनेशिया में चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरें आ रही हैं। चीन में लोगों को पिछले कुछ महीनों से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: Human Metapneumovirus HMPV LIVE updates first case in india banglaore hospital 8 month baby infected china breakout health minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे