HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, अब हर महीने करेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा

By भाषा | Updated: January 3, 2020 20:56 IST2020-01-03T20:56:04+5:302020-01-03T20:56:04+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मंत्री खुद सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की हर माह समीक्षा करेंगे। वह समीक्षा के लिए कुलपतियों से भी मुलाकात करेंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

HRD Minister will Conduct Monthly Review Of Central Universities | HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, अब हर महीने करेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की समीक्षा

File Photo

Highlightsमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हर महीने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री हर महीने कुलपतियों से मुलाकात कर रिपोर्ट लेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हर महीने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री हर महीने कुलपतियों से मुलाकात कर रिपोर्ट लेंगे और किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मंत्री खुद सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की हर माह समीक्षा करेंगे। वह समीक्षा के लिए कुलपतियों से भी मुलाकात करेंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

समीक्षा में अकादमिक प्रगति ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के कामकाज को भी देखा जाएगा। साथ ही इसकी भी समीक्षा की जाएगी कि छात्रों की शिकायतों का निपटारा हो रहा है या नहीं। यह निर्णय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हंगलू के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में लिया गया है।

हंगलू के ऊपर आरोप थे कि उन्होंने यौन शोषण के मामलों में छात्राओं द्वारा की गयी शिकायतों का निपटारा ठीक तरह से नहीं किया। हंगलू के ऊपर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। 

Web Title: HRD Minister will Conduct Monthly Review Of Central Universities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे