हिमाचल प्रदेश, 19 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) 12वीं / इंटरमीडिए का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। ऐसे में हिमाचल बोर्ड 12वीं के छात्रों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। खबरों के मुताबिक यह जानकारी बोर्ड के अधिकारी ने दी हैं। जिन्होंने बताया है कि 25 अप्रैल को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित होंगे। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। खबरों की मानें तो जल्द ही एचपीबीओएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकती है।
एचपीबीओएसई बोर्ड 10वीं/12वीं मई में इस तारीख को आएंगे रिजल्ट
बता दें कि एचपीबीओएसई के 10वीं/मैट्रिक की परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई जो 20 मार्च तक चली। वहीं एचपीबीओएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई जो 29 मार्च तक चली। एचपीबीओएसई बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक मैट्रिक और 12वीं का रिजल्ट मई में आ सकता है। एचपीबीओएसई बोर्ड मैट्रिक और 12वीं परिक्षार्थियों के लिए पूरे राज्यभर में 1650 परीक्षा केंद्र मुहैया कराया गया था।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक pbose.org पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके परपहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। बोर्ड प्रत्येक साल 5 लाख से अधिक छात्रों के लिए 1650 एग्जामिनेशन सेंटर मुहैया कराता है। इसके वर्तमान सचिव अश्विन राज शाह हैं।