HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: आ गए एचपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, प्रीतांजलि सेन और अन्वीक्षा ने किया टॉप, hpbose.org करें चेक

By धीरज पाल | Published: May 3, 2018 03:23 PM2018-05-03T15:23:06+5:302018-05-03T15:41:11+5:30

HPBOSE 10th Results 2018 Himachal Board: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th के छात्रोंं के लिए खुशखबरी है। आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। इससे पहले छात्र रिजल्ट जारी होने को लेकर काफी परेशान थे। अगर छात्र अपना रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2018 / HP 10th Result 2018) देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: Check on HP Board Class 10th Result announced hpbose.org | HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: आ गए एचपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, प्रीतांजलि सेन और अन्वीक्षा ने किया टॉप, hpbose.org करें चेक

HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018

धर्मशाला, 3 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th के छात्रोंं के लिए खुशखबरी है। आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। बता दें कि न्यूज पोर्टल पंजाब केसरी के मुताबिक  हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में  63.39% छात्र पास हुए हैं और 58 बच्चे मैरिट लिस्ट में आए हैं। अगर छात्र अपना रिजल्ट (HPBOSE 10th Result 2018 / HP 10th Result 2018) देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर hpbose.org, hpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। ताजा खबरों के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी ने आज 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में दो बेटियों ने टॉप किया है। खबर के मुताबिक प्रीतांजलि सेन और अन्वीक्षा ने टॉप किया है। दोनों 98.5%  अंक पाकर पास हुए हैं।  

 इससे पहले छात्र रिजल्ट जारी होने को लेकर काफी परेशान थे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र काफी खुश दिखे। आज सुबह से छात्र अपने रिजल्ट को लेकर उत्सुक थे। ऐसे में कई छात्रों ने अच्छे अंक पाने कि लिए भगवान के मंदिरों में मत्था भी टेकते नजर आए। इससे पहले बोर्ड ने कक्षा 12वीं/इंटरमीडिए के रिजल्ट की घोषणा कर दी थी।

खबरें थी कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट (Himachal Class 10th Result 2018) की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुकी थी और बोर्ड कभी भी रिजल्ट (HP Board 10th Result 2018) की घोषणा कर सकती है। एचपीबीओएसई (HPBOSE.org) आमतौर पर मार्च के महीने में स्टेट ओपन स्कूल (SOS) मैट्रिक परीक्षा आयोजित करता है। एसओएस मैट्रिक परीक्षा 7 मार्च, 2018 से शुरू हुई और 20, मार्च 2018 को समाप्त हो गई। साल 2017 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (HP Board 10th/Matric Result 2017) 9 मई को जारी किया गया था।

पिछले साल की अपेक्षा छात्र कम हुए पास 

पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड में कम छात्र पास हुए हैं। बता दें कि साल में कुल 67.57% छात्र पास हुए थे। वहीं, साल 2016 में कुल 66.31% छात्र पास हुए थे। इन दो सालों के मुकाबले इस बार महज 63% छात्र पास हुए हैं।  

5 स्टेप्स में देखें एचपी बोर्ड रिजल्ट 

- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org, या अन्य साइट hpresults.nic.in  पर जाएं 
- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2018 / HPBOSE Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
-  छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें 
-  छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा। 
- छात्र  अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2018) को डाउनलोड  कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें। 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके परपहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। बोर्ड प्रत्येक साल 5 लाख से अधिक छात्रों के लिए 1650 एग्जामिनेशन सेंटर मुहैया कराता है। इसके वर्तमान सचिव अश्विन राज शाह हैं।  

English summary :
HPBOSE Results 2018: Himachal Pradesh Board of school education has today announced the HP Board Class 10th Results 2018 / HP 10th Results 2018 on 3rd May 2018. Students can check their Himachal Class 10th Result 2018 / HPBOSE 10th Results 2018 / Himachal Board Results 2018 on hpbose.org & hpresults.nic.in


Web Title: HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: Check on HP Board Class 10th Result announced hpbose.org

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे