HP LS Election Dates 2024 Live: हिमाचल के लिए चुनावों की घोषणा हुई, अब इस दिन 4 सीटों पर पड़ेंगे मत

By आकाश चौरसिया | Published: March 16, 2024 02:58 PM2024-03-16T14:58:59+5:302024-03-16T16:31:04+5:30

HP LS Election Dates 2024 Live: आज चुनाव आयोग देश भर के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तारीखों की घोषणा की। वहीं, उत्तराखंड की 5 सीटों के लिए आयोग ने इस तारीख को निर्धारित किया। अब इसके चंद घंटों बाद ही देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

HP LS Election Dates 2024 Live Elections announced for Himachal now votes will be cast on 4 seats on this day | HP LS Election Dates 2024 Live: हिमाचल के लिए चुनावों की घोषणा हुई, अब इस दिन 4 सीटों पर पड़ेंगे मत

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तारीखों की घोषणा कीउत्तराखंड की 80 सीटों के लिए आयोग ने इस तारीख को निर्धारित कियासाथ बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा

HP LS Election Dates 2024 Live: आज चुनाव आयोग देश भर के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी तारीखों का एलान किया। वहीं, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों के लिए आयोग ने इस तारीख   को निर्धारित किया। अब इसके चंद घंटों बाद ही देश भर में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो जाएगा। इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार आज दोपहर करीब तीन बजे मीडिया को संबोधित किया।

हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों शिमला, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर समेत छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी। 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 17 मई को नामांकन वापसी होगी। 1 जून शनिवार को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। 

केंद्रीय चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।  दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 को होगा। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। सभी चरणों के बाद 4 जून को मतगणना होगी।

आचार संहिता का मतलब ये है कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग नियम बनाता है, जिसे आचार संहिता कहा जाता है। इसके लागू होते ही सरकार के कार्यों में बदलाव भी हो जाते हैं। हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 में 72.29 फीसदी वोटिंग चारों सीटों के लिए हुई। हालांकि, 2014 में यह प्रतिशत 64.32 प्रतिशत था। 

हालांकि, चुनावों से पहले प्रदेश की सभी बड़ी पार्टियों ने यानी की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लेकिन, इस बार चुनाव से पहले हुए गठबंधन में विपक्ष 'इंडिया' के नेतृत्व में लड़ाई लड़ रहा है। बताते चले कि हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 4 लोकसभा सीटें हैं। हिमाचल के मंडी से रामस्वरुप शर्मा, कांगड़ा से किशन कपूर, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और शिमला (एससी) से सुरेश कुमार कश्यप ने भाजपी की ओर से चुनाव जीता था। 

देश भर की 543 की सीटों में से कुल 543 के लिए मतदान हुए, जिसमें साल 2019 में भाजपा ने 303 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर 7 चरणों पर मत पड़े थे। 

अनुच्छेद 83 के तहत क्या है अधिकार, जानिए
अनुच्छेद 83 के तहत भारत में लोकसभा चुनाव कराने का प्रावधान संविधान में निर्धारित किया गया है। कुल 534 सीटों पर चुनाव पहले 'फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट वोटिंग' के आधार पर किसी भी उम्मीदवार के भविष्य का फैसला तय होता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 104वें संविधान संशोधन के अनुसार कुल 545 लोकसभा सीटों में से 2 सीटों पर एंग्लो इंडियन को मौका देने की बात संविधान में कही गई है।

Web Title: HP LS Election Dates 2024 Live Elections announced for Himachal now votes will be cast on 4 seats on this day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे