'हाउडी मोदी' में हुआ कुछ ऐसा जिससे शेहला राशिद को मिला मौका, पीएम मोदी पर कसा ये तंज!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 11:08 IST2019-09-23T11:08:04+5:302019-09-23T11:08:04+5:30
शेहला राशिद ने कहा कि आरएसएस जिन पांच चीज़ों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है, अमेरिकी नेता ने उन्हीं बातों का उल्लेख किया है। ह्यूस्टन के एआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था।

'हाउडी मोदी' में हुआ कुछ ऐसा जिससे शेहला राशिद को मिला मौका, पीएम मोदी पर कसा ये तंज!
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में भले ही 'हाउडी मोदी' की धूम रही हो लेकिन शेहला राशिद ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने यूएस हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. होएर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि ये मोदी जी के साथ अच्छा नहीं हुआ।
शेहला ने कहा कि आरएसएस जिन पांच चीज़ों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है, अमेरिकी नेता ने उन्हीं बातों का उल्लेख किया है। गौरतलब है कि ह्यूस्टन के एआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था।
इस कार्यक्रम के दौरान यूएस हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. होएर ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के विजन के जरिये खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।
अमेरिकी नेता ने जवाहरलाल नेहरू के भारत की आजादी के समय के मध्य रात्रि के भाषण को भी याद किया। उन्होंने महात्मा गांधी के हर आंख के आंसू पोछने की बात का भी उल्लेख किया। गांधी ने कहा था कि जब तक लोगों की आंख में आंसू हैं और वे दुखी हैं तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है।
Modi ji gets a backhanded compliment at Houston where House Majority leader lists out 5 things that RSS hates the most:
— Shehla Rashid شہلا رشید (@Shehla_Rashid) September 23, 2019
Gandhi
Nehru
Secular democracy
Pluralism
Respect for human rights
Life's not fair! 🤷♀️ https://t.co/Zu28MHHKOM
इस बयान के संदर्भ में शेहरा राशिद ने कहा कि आरएसएस गांधी, नेहरू, सेकुलर डेमोक्रेसी, बहुलतावाद और मानवाधिकार से सबसे ज्यादा चिढ़ती है। लेकिन अमेरिकी नेता ने इन्हीं चीज़ों के लिए पीएम मोदी का समर्थन किया।
शेहला राशिद के इस बयान पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रॉय नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय भक्त ट्रंप को वोट नहीं देंगे लेकिन भारत में जरूर मोदी को लाना चाहते हैं।