'हाउडी मोदी' में हुआ कुछ ऐसा जिससे शेहला राशिद को मिला मौका, पीएम मोदी पर कसा ये तंज!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 11:08 IST2019-09-23T11:08:04+5:302019-09-23T11:08:04+5:30

शेहला राशिद ने कहा कि आरएसएस जिन पांच चीज़ों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है, अमेरिकी नेता ने उन्हीं बातों का उल्लेख किया है। ह्यूस्टन के एआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था।

'Howdy Modi' event gave Shehla Rashid a chance to sattire on PM Modi! | 'हाउडी मोदी' में हुआ कुछ ऐसा जिससे शेहला राशिद को मिला मौका, पीएम मोदी पर कसा ये तंज!

'हाउडी मोदी' में हुआ कुछ ऐसा जिससे शेहला राशिद को मिला मौका, पीएम मोदी पर कसा ये तंज!

Highlightsभारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।भारत ने गांधी के सबक और नेहरू के विजन के जरिये खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है।

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में भले ही 'हाउडी मोदी' की धूम रही हो लेकिन शेहला राशिद ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने यूएस हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. होएर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि ये मोदी जी के साथ अच्छा नहीं हुआ। 

शेहला ने कहा कि आरएसएस जिन पांच चीज़ों से सबसे ज्यादा चिढ़ती है, अमेरिकी नेता ने उन्हीं बातों का उल्लेख किया है। गौरतलब है कि ह्यूस्टन के एआरजी स्टेडियम में रविवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने 50 हजार भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था।

इस कार्यक्रम के दौरान यूएस हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव के मैजोरिटी लीडर स्टेनी एच. होएर ने कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के विजन के जरिये खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं।

अमेरिकी नेता ने जवाहरलाल नेहरू के भारत की आजादी के समय के मध्य रात्रि के भाषण को भी याद किया। उन्होंने महात्मा गांधी के हर आंख के आंसू पोछने की बात का भी उल्लेख किया। गांधी ने कहा था कि जब तक लोगों की आंख में आंसू हैं और वे दुखी हैं तब तक हमारा काम पूरा नहीं हुआ है।

इस बयान के संदर्भ में शेहरा राशिद ने कहा कि आरएसएस गांधी, नेहरू, सेकुलर डेमोक्रेसी, बहुलतावाद और मानवाधिकार से सबसे ज्यादा चिढ़ती है। लेकिन अमेरिकी नेता ने इन्हीं चीज़ों के लिए पीएम मोदी का समर्थन किया।

शेहला राशिद के इस बयान पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रॉय नाम के यूजर ने लिखा कि भारतीय भक्त ट्रंप को वोट नहीं देंगे लेकिन भारत में जरूर मोदी को लाना चाहते हैं।

Web Title: 'Howdy Modi' event gave Shehla Rashid a chance to sattire on PM Modi!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे