लाइव न्यूज़ :

ओडिशा के बालासोर में कैसे हुआ बड़ा रेल हादसा, तीन ट्रेनों की 'टक्कर'...जांच में अब तक क्या आया सामने, रेलवे बोर्ड ने बताया

By विनीत कुमार | Published: June 04, 2023 2:47 PM

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हादसे की संभावित वजह का पता चल गया है लेकिन विस्तृत बात रिपोर्ट में सामने आ सकेगी।

Open in App

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात हुए भीषण रेल हादसे की घटनाओं का विवरण दिया है। इस घटना में कम से कम 288 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं। हालांकि ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने 275 लोगों के मौत की पुष्टि की है। बहरहाल, यह अब भी पहेली बना हुआ है कि आखिर तीन ट्रेनें कैसे टकराई, ये पूरा हादसा हुआ कैसे और गलती कहां और किससे हुई। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार सुबह बालासोर में घटनास्थल में पत्रकारों से कहा कि दुर्घटना के असल वजह के बारे में पता चल गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से ऐसा होना कहा।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, ट्रेनों के बीच एक तरह का सुरक्षा तंत्र है। यह रेलवे जंक्शनों, स्टेशनों और सिग्नलिंग बिंदुओं पर ट्रेनों की आवाजाही के सुरक्षित और कुशल संचालन को सुनिश्चित करता है। रेल मंत्री ने साथ ही कहा कि विस्तृत बात रिपोर्ट में बताई जाएगी। इस बीच रेलवे बोर्ड़ ने क्या कहा है, आईए जानते हैं।

रेलवे ने बताया कि बालासोर का बहनगा बाजार स्टेशन, जहां भीषण दुर्घटना हुई, वह चार-लाइन वाला एक स्टेशन है। इसमें बीच में दो मुख्य लाइनें और दोनों तरफ दो लूप लाइनें हैं। दोनों लूप लाइनों पर लौह अयस्क (Iron ore) से लदी मालगाड़ियां थीं।

कैसे हुआ बालासोर रेल हादसा?

रेलवे बोर्ड के संचालन और बीडी विभाग की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने पत्रकारों को बताया, 'शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से हावड़ा जा रही थी और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा से आ रही थी। दोनों मुख्य लाइनों पर सिग्नल ग्रीन था। कोरोमंडल एक्सप्रेस 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी और दूसरी पैसेंजर ट्रेन 126 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। यहां गति सीमा 130 किलोमीटर प्रतिघंट है। इसलिए कह सकते हैं उनमें से कोई भी ओवरस्पीडिंग या तय मानक से ज्यादा तेज गति से नहीं था।'

उन्होंने कहा कि एक सिग्नलिंग समस्या का पता चला है लेकिन इसके बारे में पूरा विवरण आगे की जांच के बाद ही सामने आएगा। सिन्हा ने आगे कहा कि इतनी तेज गति पर प्रतिक्रिया का समय (रिएक्शन टाइम) बहुत कम होता है। उन्होंने कहा, 'कुछ सिग्नल में हस्तक्षेप आया था।' उन्होंने आगे कहा कि इसे सिग्नल की विफलता कहना सही नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने बार-बार रेल मंत्री के इस दावे को दोहराया कि ये केवल प्रारंभिक निष्कर्ष हैं और औपचारिक जांच पूरी होने तक कुछ भी ठोस तरह से नहीं कहा जा सकता है।

'तीन नहीं, बस एक ट्रेन के पटरी से उतरने से हुआ हादसा'

जया वर्मा सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में बार-बार जोर देकर यही कहा कि केवल एक ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा, 'किसी कारण से वह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और इंजन और कोच उस पर चढ़ गए।'

उन्होंने आगे कहा कि यह लूप लाइन में से एक पर तैनात लौह अयस्क से भरी एक मालगाड़ी से जाकर टकरा गया। उन्होंने दावा किया कि मालगाड़ी ने दुर्घटना का यह बड़ा झटका झेल लिया था क्योंकि यह बहुत भारी था। उन्होंने आगे कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे तीसरे ट्रैक पर गए और ऐसे में वह हावड़ा से तेज गति से आ रही ट्रेन के कुछ डिब्बों  से जा टकराए।

उन्होंने कहा, 'लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में लगे हुए थे, वे बहुत सुरक्षित हैं।' उन्होंने कहा कि लौह अयस्क के कारण नुकसान और भी बुरा हुआ।

टॅग्स :रेल हादसाओड़िसाअश्विनी वैष्णव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतModi On Pakistan Atom Bomb: 'पाकिस्तान के परमाणु बम में दम नहीं है', चुनावी सभा में बोले मोदी

भारतLok Sabha Election 2024: ओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, लौटाया टिकट, जानें वजह

भारतSupersonic Missile SMART: ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ का सफल परीक्षण, जानें खासियत और रेंज

भारतRahul Gandhi In Odisha: 'दिल्ली वाले अंकल' और 'नवीन बाबू' ने इस शादी में ओडिशा की जनता को पान दिया', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

भारतअप्रैल में भारत में जंगल में आग लगने की 75,000 से अधिक घटनाएं दर्ज; ओडिशा सबसे ज्यादा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतनक्सलियों ने वर्दी उतारकर धारण किया ग्रामीणों की वेशभूषा, पुलिस को गुमराह करने का नया पैंतरा अपनाया

भारतचार धाम यात्रा पर खराब मौसम का साया, 12 और 13 मई को आंधी-तूफान की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतPM Modi Patna Roadshow: पटना में पहली बार पीएम मोदी करेंगे रोड-शो, एसपीजी ने सुरक्षा पर किया फोकस, इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखिए रूट

भारतNitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

भारतMother’s Day 2024: जानिए मदर्स डे का इतिहास, पढ़िए मां पर लिखे गए ये खूबसूरत शेर, 12 मई को मनाया जाएगा मातृ दिवस