ह्यूस्टन का ऐतिहासिक फिल्म थिएटर महामारी के कारण बंद

By भाषा | Updated: April 3, 2021 20:03 IST2021-04-03T20:03:08+5:302021-04-03T20:03:08+5:30

Houston's historic movie theater closed due to epidemic | ह्यूस्टन का ऐतिहासिक फिल्म थिएटर महामारी के कारण बंद

ह्यूस्टन का ऐतिहासिक फिल्म थिएटर महामारी के कारण बंद

ह्यूस्टन ,तीन अप्रैल (एपी) ह्यूस्टन का एक ऐतिहासिक सिनेमाघर भी कई अन्य सिनेमाघरों एवं प्रतिष्ठानों की तरह कोरोना वायरस के चलते बंद हो गया है। मशहूर निर्देश रिचर्ड लिंकलैटर इसे अपना ‘फिल्म स्कूल’ कहते थे और यह वह स्थान है जहां हमेशा जानी मानी फिल्में लगती थीं।

‘रिवर ओक थिएटर’ पिछले 82 वर्ष से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है लेकिन पिछले माह इसे बंद कर दिया गया।

थिएटर बंद होने से पहले आखिरी फिल्म देखने आए लीन वेइक (24) ने कहा,‘‘ महामारी के दौरान ,हमने बहुत कुछ खोया है , बहुत पीड़ा सही है, जीवन गंवाएं हैं। समुदाय के एक स्थान को खोना और ऐसे स्थान को खोना जहां आप साथ आते हो,प्यार पाते हो...उस सुरक्षा को खोना भी दुख की बात है।’’

अन्य देशों की ही तरह महामारी का असर अमेरिका के सिनेमाघरों पर भी पड़ा है। सिनेमाघरों के महीनों बंद होने के कारण 2020 में उनके राजस्व में 80 प्रतिशत गिरावट आई ।

सिनेमाघर व्यापार समूहों का मनना है कि महामारी के बाद हालात में सुधार होगा और फिल्म उद्योग में तेजी से उछाल आएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Houston's historic movie theater closed due to epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे