अस्पताल अग्निकांड : भाजपा के बंद के आह्वान पर भंडारा में बाजार और दुकानें बंद रहीं

By भाषा | Updated: January 11, 2021 15:41 IST2021-01-11T15:41:04+5:302021-01-11T15:41:04+5:30

Hospital fire: Market and shops in Bhandara remain closed due to BJP's call for shutdown | अस्पताल अग्निकांड : भाजपा के बंद के आह्वान पर भंडारा में बाजार और दुकानें बंद रहीं

अस्पताल अग्निकांड : भाजपा के बंद के आह्वान पर भंडारा में बाजार और दुकानें बंद रहीं

भंडारा, 11 जनवरी महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में दस शिशुओं की मौत पर नाराजगी प्रकट करने के लिए भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद के दौरान सोमवार को जिले के ज्यादातर हिस्सों में बाजार एवं अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में बाइक रैली निकाली और लोगों से प्रतिष्ठान बंद रखने एवं बंद का समर्थन करने की अपील की।

भंडारा से भाजपा सांसद सुनील मेंढे ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी शनिवार को एक अस्पताल में आग लगने की घटना की न्यायिक जांच या सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच चाहती है।

मेंढे ने कहा कि पार्टी यह भी चाहती है कि प्रभावित परिवारों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। जिला अस्पताल में आग लगने से दस शिशुओं की जान चली गयी थी।

रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किये गये अस्पताल के दौरे का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा था कि पार्टी को उम्मीद थी कि वह सिविल सर्जन, डॉक्टरों और अन्य कर्मियों को तत्काल निलंबित करेंगे और विस्तृत जांच का आदेश देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा था कि भाजपा ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सोमवार को भंडारा में बंद का आह्वान करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hospital fire: Market and shops in Bhandara remain closed due to BJP's call for shutdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे