कर्नाटक में घोड़े के अंतिम संस्कार में जुटे सैंकड़ों लोग, पुलिस ने गांव को सील कर मामला दर्ज किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2021 14:31 IST2021-05-24T14:22:43+5:302021-05-24T14:31:43+5:30

कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में घोड़े के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Horse funeral attended by hundreds In Karnataka FIR registered | कर्नाटक में घोड़े के अंतिम संस्कार में जुटे सैंकड़ों लोग, पुलिस ने गांव को सील कर मामला दर्ज किया

कोविड-19 की जांच के लिए लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। (फोटोः एएनआइ)

Highlightsघटना के बाद गांव को सील कर दिया गया और एफआइआर दर्ज की गई हैस्थानीय धार्मिक संगठन से जुड़े घोड़े की मौत के बाद शवयात्रा निकाली गई

देश में कोरोना के मामलों को देखते हुए ज्यादातर प्रदेशों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर सख्ती पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में रविवार को कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में घोड़े के अंतिम संस्कार में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों की भीड़ देखकर यकीन ही नहीं होता कि कोविड-19 प्रतिबंधों के दौरान एक घोड़े के अंतिम संस्कार में इतने लोग भी जुट सकते हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

समाचार एजेंसी एएनआइ ने घटना का वीडियो शेयर किया है। बेलगावी के मस्तमरादी गांव में घोड़े का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के दौरान बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। 

पुलिस के अनुसार, स्थानीय धार्मिक संगठन से जुड़े एक घोड़े की रविवार सुबह मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने घोड़े की शवयात्रा निकाली। घटना के बाद गांव को सील कर दिया गया और एफआइआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, अब कोविड-19 की जांच के लिए लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। अगले 14 दिनों तक यह गांव सील रहेगा। 

गौरतलब है कि कर्नाटक कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण जूझ रहा है। जिसके कारण सात जून तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। राज्य में कोविड-19 महामारी के कारण करीब 25 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और सक्रिय मामले 4.73 लाख तक पहुंच चुके हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 24 लाख है। 

Web Title: Horse funeral attended by hundreds In Karnataka FIR registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे