विधानसभा का आपात सत्र बुलाने के लिए हुड्डा ने राज्यपाल को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:44 IST2020-12-07T18:44:41+5:302020-12-07T18:44:41+5:30

Hooda writes letter to Governor to call emergency session of assembly | विधानसभा का आपात सत्र बुलाने के लिए हुड्डा ने राज्यपाल को लिखा पत्र

विधानसभा का आपात सत्र बुलाने के लिए हुड्डा ने राज्यपाल को लिखा पत्र

जींद, सात दिसंबर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जनता व विधायकों का भरोसा खोने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने के लिये राज्यपाल को पत्र लिखा है और सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार के प्रति अविश्वास का माहौल है।

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में माननीय राज्यपाल को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए विशेष सत्र बुलाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए अपील की, “भारत बंदÓ किसान आंदोलन की तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए। पूरा देश और तमाम संगठन आज किसानों के साथ हैं। किसानों की मांगे पूरी तरह जायज हैं और हम किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”

उन्होंने मांग की कि सरकार को बिना देरी किसानों की तमाम मांगे माननी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसान जब अपने हक के लिये दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं तब आज भी कई जजपाई और निर्दलीय विधायक किसानों के साथ खड़े होने की बजाए कुर्सी से चिपके हुए हैं। उन्होंने कहा कि कई निर्दलीय और जजपा विधायक किसानों के समर्थन की बात तो कर रहे हैं, लेकिन सरकार को भी अपना समर्थन जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “ये अविश्वास प्रस्ताव ऐसी दोहरी नीति वाले विधायकों की पोल खोलने का भी काम करेगा। क्योंकि अब विधायकों को सरकार और किसान में से एक को चुनना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hooda writes letter to Governor to call emergency session of assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे