हुड्डा ने हरियाणा में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की
By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:08 IST2021-09-23T20:08:34+5:302021-09-23T20:08:34+5:30

हुड्डा ने हरियाणा में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की
चंडीगढ़, 23 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पार्टी का ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की शुरुआत दस अक्टूबर को करनाल से की जाएगी। हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर कांग्रेस इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है।
उन्होंने कहा कि संपर्क कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृह विधानसभा क्षेत्र करनाल से होगी।
हुड्डा ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल लोगों के बीच जाएगा और उनके दुख एवं उनकी समस्याओं को सुनेगा तथा उनकी आवाज सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय यहां बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में आज एकमात्र विपक्षी दल है जबकि शेष दल या तो सरकार का समर्थन कर रहे हैं या विधानसभा में उनका कोई प्रतिनिधि नहीं है। इसलिए, हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों के बीच जाएं और उनकी आवाज बनें।’’
विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज्य के हर कोने में जाएगी और लोगों के साथ राज्य स्तरीय तथा स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।