कोविड-19 के मामले बढ़े तो हरकत में आया गृह मंत्रालय, सात जुलाई को पूर्वात्तर के राज्यों की बुलाई बैठक

By अभिषेक पारीक | Updated: July 5, 2021 22:16 IST2021-07-05T22:13:00+5:302021-07-05T22:16:04+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक बुलाई है जिसमें वहां पर कोविड-19 स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Home Ministry has called a meeting of the states of the Northeast and some Union Territories on Wednesday | कोविड-19 के मामले बढ़े तो हरकत में आया गृह मंत्रालय, सात जुलाई को पूर्वात्तर के राज्यों की बुलाई बैठक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात पूर्वात्तर राज्यों की बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा। सात जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक हो सकती है। 

देश में कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी है और कई राज्यों में पाबंदियों में ढील दी गई है। बावजूद इसके देश में कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि दैनिक मामलों की संख्या चिंताजनक स्थिति तक नहीं पहुंची है, बावजूद इसके केंद्र सरकार की कोशिश है कि मामलों के बढ़ने को किसी भी हालत में रोका जाए। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक बुलाई है जिसमें वहां पर कोविड-19 स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। 

सात जुलाई को बैठक बुलाई

अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा सहित छह राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा बहु विषयक टीम भेजे जाने के निर्णय के तीन दिनों बाद यह जानकारी सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की सात जुलाई को बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कांफ्रेंस से होने की संभावना है। 

महत्वपूर्ण विषयों पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि कोविड-19 प्रबंधन को लागू किए जाने, निगरानी एवं निरूद्ध अभियान, कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने, अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन और टीकाकरण प्रक्रिया आदि के बारे में चर्चा हो सकती है। 

Web Title: Home Ministry has called a meeting of the states of the Northeast and some Union Territories on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे