दिल्ली दलित बच्ची से दुष्कर्म मामला: 30 दिनों में दाखिल होगी चार्ज शीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2021 16:30 IST2021-08-12T16:29:52+5:302021-08-12T16:30:17+5:30
दिल्ली पुलिस केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर अदालत में आरोप पत्र दाख़िल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे इन मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई शुरू हो सके. दोनों ही मामलों की दिल्ली की फ़ास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में सुनवाई होगी.

दिल्ली दलित बच्ची से दुष्कर्म मामला: 30 दिनों में दाखिल होगी चार्ज शीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के साथ एक समिक्षा बैठक की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के बीच दिल्ली के नांगल इलाक़े में एक दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले और मयूर विहार में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में समिक्षा बैठक हुई.
इस बैठक में बताया गया कि दिल्ली पुलिस केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर अदालत में आरोप पत्र दाख़िल करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे इन मामलों की जल्द से जल्द सुनवाई शुरू हो सके. दोनों ही मामलों की दिल्ली की फ़ास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में सुनवाई होगी.
Home Ministry held a meeting with Delhi Police over the rape-murder of a minor girl in Delhi's Nangal & rape of another minor girl in Mayur Vihar. Delhi Police is committed to file a chargesheet within 30 days of filing the case. Both matters will be heard in fast track courts. pic.twitter.com/Evv5uTTI1m
— ANI (@ANI) August 12, 2021
गौरतलब है कि बीती 1 अगस्त को दिल्ली के कैंट एरिया स्थित ओल्ड नांगल गांव में श्मशान घाट में पीने का पानी लेने गई एक दलित बच्ची की श्मशान घाट के एक पुजारी और तीन अन्य लोगों ने कथित तौर पर उसका सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर जबरन उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. ये मामला जब केंद्रीय राजनीति में गूंजा तो दिल्ली पुलिस ने नाबालिग बच्ची की मां के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के ही मयूर विवाह इलाके में एक 6 साल की बच्ची से रेप की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. हैवानियत को पार कर देने वाली ये घटना 11 अगस्त की थी. दिल्ली पुलिस ने इसस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.