गृह मंत्री असम और मिजोरम के बीच तनाव का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं: के हरि बाबू
By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:18 IST2021-08-02T18:18:43+5:302021-08-02T18:18:43+5:30

गृह मंत्री असम और मिजोरम के बीच तनाव का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं: के हरि बाबू
नयी दिल्ली, दो अगस्त हाल में सीमा पर संघर्ष को लेकर असम और मिजोरम के मध्य तनाव के बीच, मिजोरम के राज्यपाल के हरि बाबू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि केंद्र इस मुद्दे का समाधान तलाशने की कोशिश कर रहा है।
बाद में, बाबू ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और राज्य की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री स्थिति का समाधान करेंगे।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संसद में पत्रकारों से बात करते हुए बाबू ने कहा कि यह घटना ''बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'' है। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री तनाव को कम करने और इसका हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों (असम और मिजोरम के) ने शांति बहाली का वादा किया है।”
गौरतलब है कि असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर 25 जुलाई को मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें असम के पांच पुलिस कर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई तथा एक पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए।
मिजोरम की असम के कछार और हाइलाकांडी जिलों के साथ लगती सीमा पर तनाव अक्टूबर 2020 से बढ़ रहा है और घरों को जलाने और भूमि पर अतिक्रमण की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।