अमित शाह का 3 दिवसीय J&K दौरा आज से, तैनात किए गए स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2021 07:54 AM2021-10-23T07:54:36+5:302021-10-23T08:00:46+5:30

अमित शाह का यह गृहमंत्री रहते हुए पहला दौरा है। साथ ही धारा 370 हटने के बाद भी यहां गृहमंत्री पहलीबार जा रहे हैं। गृह मंत्री शनिवार की सुबह 10 बजे श्रीनगर लैंड करेंगे। वे यहां राजभवन-गुपकर रोड पर, ठहरेंगे। वहां के 20 किमी के दायरे में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।

home minister amit shah's visit J&K security increased | अमित शाह का 3 दिवसीय J&K दौरा आज से, तैनात किए गए स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Highlightsगृहमंत्री का आज से तीन दिवसीय दौरा होगा शुरूसुरक्षा एंजेसिंयों ने घाटी को छावनी में किया तब्दील

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिए आज जम्मू कश्मीर में रवाना होंगे। उनकी सुरक्षा में स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स को तैनात किया गया है। जमीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ाई गई है। सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। सुरक्षा एंजेसिंयों ने घाटी को छावनी में तब्दील कर दिया है। 

बतौर गृहमंत्री J&K का पहला दौरा

अमित शाह का यह गृहमंत्री रहते हुए पहला दौरा है। साथ ही धारा 370 हटने के बाद भी यहां गृहमंत्री पहलीबार जा रहे हैं। गृह मंत्री शनिवार की सुबह 10 बजे श्रीनगर लैंड करेंगे। वे यहां राजभवन-गुपकर रोड पर, ठहरेंगे। वहां के 20 किमी के दायरे में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। 

अपने इस दौरे में करेंगे ये काम

सबसे पहले शाह यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हाल के दिनों में आतंकवादियों के द्वारा आम नागरिकों, गैर कश्मीरियों की टारगेटेड किलिंग की जा रही हैं। हालांकि सुरक्षाबलों के द्वारा भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसके बाद शाह जम्मू कश्मीर के युवा क्लब के मेंबर्स के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे कश्मीर और दुबई के शाहरजाह के बीच चलने वाली पहली अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट का उद्घाटन भी करेंगे।

कश्मीर में डर का माहौल

वहीं टारगेटेड किलिंग के बाद जम्मू और कश्मीर का माहौल एक बार फिर से बिगड़ गया है। हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या राज्य के हालात फिर से 90 के दशक जैसे हो रहे हैं? यहां गैर कश्मीरी और अल्पसंख्यक लोगों का पलायन एक बार फिर से शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Web Title: home minister amit shah's visit J&K security increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे